महाराष्ट्र:  गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान 19 मरे पानी में डूबने से हुई अधिकतर मौतें

महाराष्ट्र (Maharashtra) के विभिन्न इलाकों में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान हुई विभिन्न घटनाओं में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 14 की मौत डूबने से हुई है. महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) ने शनिवार को यह जानकारी दी.

महाराष्ट्र:  गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान 19 मरे पानी में डूबने से हुई अधिकतर मौतें
हाइलाइट्समहाराष्‍ट्र में विसर्जन के दौरान 19 लोगों की मौत हादसों में डूबना रहा बड़ा कारण, इसी से हुई अधिकतर मौतें कानून व्‍यवस्‍था को लेकर भी हुई कुछ घटनाएं मुंबई.  महाराष्ट्र (Maharashtra) के विभिन्न इलाकों में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान हुई विभिन्न घटनाओं में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 14 की मौत डूबने से हुई है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि 31 अगस्त से शुरू हुआ 10 दिवसीय गणेश उत्सव शुक्रवार को संपन्न हुआ. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के वर्धा जिले के सवांगी में तीन लोग डूब गए, जबकि एक अन्य देवली में डूब गया. उन्होंने बताया कि यवतमाल जिले में मूर्ति विसर्जन के लिए गए दो व्यक्ति तालाब में डूब गए. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के अहमदनगर जिले के सुपा और बेलवंडी में अलग अलग घटनाओं में दो लोगों की डूबने से मौत हो गई जबकि दो अन्य की मौत प्रदेश के जलगांव जिले में हो गई. उन्होंने बताया कि पुणे के देहात क्षेत्र, धूले, सतारा और सोलापुर शहर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान सड़क हादसे में नागपुर शहर के शक्करदारा इलाके में चार लोगों की मौत हो गई. नागरिक निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि ठाणे के कोलबाद इलाके में बारिश के बीच एक पेड़ एक गणेश पंडाल पर गिर गया जिससे इस घटना में 55 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार की रात को हुई. कई जगह कानून-व्यवस्था से जुड़ी घटनाएं भी हुईं एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस बीच रायगढ़ के पनवेल में बिजली का झटका लगने से नौ साल की एक बच्ची समेत 11 लोग घायल हो गये . उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार शाम को वडघर कोलीवाडा में हुई. वहीं, प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान कई जगह कानून-व्यवस्था से जुड़ी घटनाएं भी हुईं. अधिकारी ने बताया कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के समर्थकों के बीच अहमदनगर जिले के तोपखाना में मारपीट हो गई. जलगांव में गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान लोगों के एक समूह ने मेयर के बंगले पर पथराव किया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Maharashtra, Maharashtra PoliceFIRST PUBLISHED : September 10, 2022, 17:11 IST