Satyendra Jain: दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन एक बार फिर हुए LNJP अस्पताल में भर्ती जानें वजह

दिल्ली सरकार (Delhi Government) के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को एक बार फिर से दिल्ली के लोक नायक अस्पताल (LNJP Hospital) में भर्ती कराया गया है. जैन तीसरी बार दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले इस अस्पताल में भर्ती हुए हैं. एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुरेश कुमार ने इस बात की पुष्टि की है.

Satyendra Jain: दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन एक बार फिर हुए LNJP अस्पताल में भर्ती जानें वजह
नई दिल्ली. दिल्ली सरकार (Delhi Government) के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को एक बार फिर से दिल्ली के लोक नायक अस्पताल (LNJP Hospital) में भर्ती कराया गया है. जैन तीसरी बार दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले इस अस्पताल में भर्ती हुए हैं. एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुरेश कुमार ने इस बात की पुष्टि की है. जैन को शुक्रवार को दोपहर बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आपको बता दें कि पिछले दिनों ही ईडी ने कोर्ट में सत्येंद्र जैन को बार-बार एक ही अस्पताल में भर्ती कराने को लेकर सवाल खड़ा किया था. ईडी ने जैन को एलएनजेपी की बजाए एम्स, सफदरजंग या आरएमएल में इलाज कराने की मांग की थी और जैन की मेडिकल रिपोर्ट्स में छेड़छाड़ की आशंका व्यक्त किया था. पिछले महीने ही ईडी ने कोर्ट में कहा था कि जब उनके अधिकारी दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती सत्येंद्र जैन के कमरे में पहुंचे तो वो आराम फरमा रहे थे और किसी भी मेडिकल उपकरण से उनकी निगरानी नहीं की जा रही थी. सत्येंद्र जैन पत्नी की मोबाइल से बात कर रहे थे. कोर्ट ने एलएनजेपी अस्पताल खासकर अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुरेश कुमार की भूमिका को संदिग्ध माना था. . कुछ साल पहले तक तो दिल्ली सरकार के अधीन आने वाला यह कॉलेज टॉप-5 में आता था. सत्येंद्र जैन फिर से अस्पताल में हुए भर्ती बता दें कि सत्यैंद्र जैन के मंत्री रहते ही डॉ सुरेश कुमार को एलएनजेपी अस्पताल का मेडिकल डायरेक्टर की जिम्मेदारी दी गई थी. डॉ सुरेश कुमार ने ही पहली बार जैन की भर्ती कमर में दर्द को लेकर किया था, जबकि डॉ सुरेश कुमार मेडिसिन विभाग के डॉक्टर हैं. डॉ सुरेश कुमार के निर्देश पर ही दूसरी बार न्यूरो विभाग में जैन को भर्ती किया गया था. तीसरी बार जैन को किस वजह से भर्ती किया गया है इसकी पुष्टि डॉ सुरेश कुमार ने न्यूज-18 से करने से इंकार कर दिया. गिरफ्तारी के बाद कई बार हो चुके अस्पताल में भर्ती गौरतलब है कि सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने जब मनी लॉन्ड्रिंग के कागजात दिखाकर जैन से सवाल पूछे थे, उन्होंने कोरोना के कारण याददाश्त चले जाने का दावा किया था. ईडी ने जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान राउस कोर्ट में यह बात बताई थी. जैन पर क्या है आरोप दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री रहते सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ईडी ने 30 मई को गिरफ्तार किया था. 13 जून को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया था. इससे पहले अप्रैल महीने में ही प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम, 2002 के तहत जैन के परिवार और कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां कुर्क की थी. इसमें अकिंचन डेवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, इंडो मेटल इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड और अन्य कंपनियों की संपत्तियां शामिल थीं. जैन पर कथित आरोप हैं कि उन्होंने दिल्ली में कई शेल कंपनियों को लॉन्च किया या खरीदा था. (File Photo) ये भी पढ़ें: डीडीए में अब आप 5 साल तक कर सकेंगे अपने फ्लैट संबंधी शिकायतें, जानें किसको होगा फायदा जैन पर कथित आरोप हैं कि उन्होंने दिल्ली में कई शेल कंपनियों को लॉन्च किया या खरीदा था. उन्होंने कोलकाता के तीन हवाला ऑपरेटरों की 54 शेल कंपनियों के माध्यम से 16.39 करोड़ रुपये के काले धन को भी सफेद किया था. आपको बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में सत्येंद्र जैन को बार-बार मायूसी हाथ लग रही है. 13 सितंबर को जमानत की अर्जी पर सुनवाई होने वाली है. इससे पहले 6 सितंबर को ईडी के वकील अदालत के सामने पेश नहीं हुए थे. ईडी के इस तरह के क्रियाकलाप पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी निशाना साधा था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Delhi News Alert, ED, LNJP Hospital, Satyendra jainFIRST PUBLISHED : September 10, 2022, 17:10 IST