अद्वितीय अमर रहे के नारे से गूंजा आसमान : जम्मू में मिग पायलट को श्रद्धांजलि देने उमड़ी भीड़

MiG Pilot Advitiya Bal News: जम्मू वायुसेना स्टेशन से वायुसैनिक उनके पार्थिक शरीर को सड़क मार्ग से ले गये. करीब एक किलोमीटर तक भीड़ थी और लोग ‘अद्वितीय अमर रहे’ के नारे लगा रहे थे.

अद्वितीय अमर रहे के नारे से गूंजा आसमान : जम्मू में मिग पायलट को श्रद्धांजलि देने उमड़ी भीड़
आर एस पुरा (जम्मू). फ्लाईट लेफ्टिनेंट अद्वितीय बल का पार्थिव शरीर आर एस पुरा के सीमावर्ती बस्ती जिंदर मेहलू पहुंचने पर उन्हें श्रद्धांजलि देने भारी भीड़ उमड़ी और ‘शहीद अमर रहे’ के नारे से आसमान गूंज गया. गमगीन माहौल में गांव के युवकों ने अपने आदर्श सैनिक की मौत पर शोक प्रकट किया. अद्वितीय बल इसी गांव के रहने वाले थे और आगे चलकर लड़ाकू पायलट बने थे. उनका पार्थिक शरीर विमान से यहां वायुसेना स्टेशन पर लाया गया. अधिकारियों ने कहा कि वायुसेना स्टेशन पर एक कार्यक्रम में एयर ऑफिसर कमांडिंग एयर कोमोडोर जी एस भुल्लर ने बल को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने ‘मातृभूमि की सेवा में राजस्थान में सर्वोच्च बलिदान दिया.’ जम्मू वायुसेना स्टेशन से वायुसैनिक उनके पार्थिक शरीर को सड़क मार्ग से ले गये. करीब एक किलोमीटर तक भीड़ थी और लोग ‘अद्वितीय अमर रहे’ के नारे लगा रहे थे. उनके घर पर सुबह से लोग पहुंच गये थे. जब उनका पार्थिव शरीर घर पर लाया गया तब परिवार के सदस्य फूट-फूटकर रोने लगे. अधिकारियों ने कहा कि अद्वितीय बल का उनके गांव के समीप पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. बल वायुसेना के उन दो पायलटों में एक थे जिनकी बृहस्पतिवार रात को बाड़मेर के समीप प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दो सीट वाले मिग -21 प्रशिक्षु विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर मृत्यु हो गयी. इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले हिमाचल प्रदेश के विंग कमांडर एम राणा दूसरे पायलट थे. इन दोनों के परिवारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह से पुराने हो गये मिग-21 जेट के पूरे बेड़े को तत्काल हटाने की अपील की ताकि किसी और युवा की जान न जाए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Indian air force, Jammu, KashmirFIRST PUBLISHED : July 30, 2022, 18:56 IST