ग्राम स्वराज की महात्मा गांधी ने कल्पना रखी थी BJP सरकार ने उसे रूप दिया- जेपी नड्डा

Bihar News: ग्राम संसद कार्यक्रम को जेपी नड्डा ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम के विषय को लेकर गहन चिंता करने आए हैं. ग्राम स्वराज की कल्पना महात्मा गांधी ने रखी थी, बीजेपी की सरकार ने उसे रूप दिया है. उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नारायण से मुझे प्रेरणा मिली है. उन्होंने आह्वान किया था कि छात्र कल का नागरिक नहीं, आज का नागरिक है. हमें अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है और तब से हम लोग इस राजनीतिक सफर में निकले हैं

ग्राम स्वराज की महात्मा गांधी ने कल्पना रखी थी BJP सरकार ने उसे रूप दिया- जेपी नड्डा
पटना. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी जेपी नड्डा (JP Nadda) बिहार दौरे पर शनिवार को पटना (Patna) पहुंचे हैं. वो यहां ग्राम संसद कार्यक्रम (Gram Sansad Programme) में शिरकत कर रहे हैं. पटना के होटल मौर्य में आयोजित इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, मंगल पांडे, सम्राट चौधरी सहित कई नेता मौजूद हैं. ग्राम संसद कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि ग्राम के विषय को लेकर गहन चिंता करने आए हैं. ग्राम स्वराज की कल्पना महात्मा गांधी ने रखी थी, बीजेपी की सरकार ने उसे रूप दिया है. उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नारायण से मुझे प्रेरणा मिली है. उन्होंने आह्वान किया था कि छात्र कल का नागरिक नहीं, आज का नागरिक है. हमें अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है और तब से हम लोग इस राजनीतिक सफर में निकले हैं. नड्डा ने कहा कि अंत्योदय की योजना पहली बार धरती पर बीजेपी ने उतारा है. यहां आए लोग चित्रकूट जाएं और वहां देखें नानाजी देशमुख ने गावों का कैसे विकास किया. उन्होंने कहा कि गांव कि तस्वीर बदले इसके रिए e-ग्राम स्वराज बने. मोदी सरकार ने पंचायतों में राशि पांच गुना बढ़ा दिया है. उतर बिहार से दक्षिण बिहार के लिए सोचना पड़ता था. गंगा नदी पार करने के लिए बच्चा बाबू का जहाज पकड़ना पड़ता था. मैंने गांधी सेतु बनते देखा है.आज कई ब्रिज बने है. दो-तीन घंटे में कहीं पहुंच सके हैं. यह है बदलता बिहार. ग्राम स्वराज की परिकल्पना को वैचारिक पृष्ठभूमि पर अमलीजामा पहनाने का काम भारतीय जनसंघ और भाजपा के नेताओं ने किया है। कांग्रेस ने कभी कोऑपरेटिव फार्मिंग की बात की, कभी कलेक्टिव फार्मिंग की बात की। लेकिन ग्राम स्वराज की कल्पना को साकार करने में वो असफल रहे। – श्री @JPNadda pic.twitter.com/41906dPj22 — BJP (@BJP4India) July 30, 2022 बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पहले महिलाएं सड़क पर शौच करती थीं. मोदी सरकार ने देश में 11 करोड़ इज्जत घर बनाए. उज्जवला योजना से महिलाएं घर में गैस चूल्हे पर खाना बना रही हैं. उन्होंने कहा कि भारत को बदली तस्वीर को समझना होगा. मोदी सरकार ने 200 करोड़ वैक्सीन दे कर लोगों को सुरक्षित किया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar BJP, Bihar News in hindi, Bihar politics, Jp naddaFIRST PUBLISHED : July 30, 2022, 18:14 IST