तीन महीने में 3 लाख करोड़नितिन गडकरी ने कर दिया मेगा प्लान का खुलासा
तीन महीने में 3 लाख करोड़नितिन गडकरी ने कर दिया मेगा प्लान का खुलासा
Road Project Master Plan: नितिन गडकरी ने हाईवे मिनिस्टर के तौर पर ऐसा काम किया है, जिसकी मिसालें दी जाती हैं. उन्होंने बताया कि 3 महीने के अंदर 3 लाख करोड़ रुपये के रोड कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट को क्लियर कर दिया जाएगा.
नई दिल्ली. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं हाईवे मिनिस्टर नितिन गडकरी भारत में सड़कों की हालत को सुधारने और हाईवे के विस्तार को लेकर चर्चित रहे हैं. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भी उनको हाईवे मंत्रालय की ही जिम्मेदारी दी है. नितिन गडकरी ने गुरुवार को बताया कि उनका विभाग आने वाले 3 महीनों में 3 लाख करोड़ रुपये के रोड प्रोजेक्ट के प्रपोजल को मंजूरी दे देगा. साथ ही उन्होंने बताया कि इस वित्त वर्ष में सड़क निर्माण में 5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने का प्लान है. देश की राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही. केंद्रीय मंत्री ने आगे बताया कि लोकसभा चुनाव के कारण मौजूदा वित्त वर्ष के शुरुआत में काम कुछ धीमा रहा.
नितिन गडकरी ने बताया कि आने वाले तीन महीनों के अंदर 3 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का कॉन्ट्रैक्ट जारी कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मार्च 2025 तक 5 लाख करोड़ रुपये रोड निर्माण पर खर्च करने की प्लानिंग है. गडकरी ने आगे बताया कि उनके मंत्रालय के पास गई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण के लिए फंड की कोई कमी नहीं है. कैपिटल मार्केट में NHAI का रसूख काफी बेहतर है, ऐसे में फंड की कोई कमी नहीं होने वाली है.
पुष्पक विमान की तरह चलती है यह ट्रेन, सिर्फ 5 स्टॉपेज में पहुंचाती है दिल्ली, राजधानी एक्सप्रेस जैसी मिलती है लग्जरी
NHAI को टोल से जबरदस्त कमाई
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की कमाई के बारे में भी नितिन गडकरी ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि NHAI को टोल से मौजूदा समय में 45000 करोड़ रुपये की कमाई हो रही है. उन्होंने बताया कि आने वाले दो साल में यह इनकम 1.4 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा. गडकरी ने बताया कि रोड एसेट को मोनेटाइज किया जा रहा है, जिससे मंत्रालय की अच्छी कमाई हो रही है, ऐसे में हमारे लिए पैसों की कोई कमी नहीं है. रोड प्रोजेक्ट के लिए हमारे पास पर्याप्त फंड है.
इस फाइनेंशियल ईयर में कितना काम
नितिन गडकरी ने मौजूदा वित्त वर्ष में रोड प्रोजेक्ट को अवार्ड करने के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस फाइनेंशियल ईयर में अभी तक 3 रोड प्रोजेक्ट को मंजूरी दी जा चुकी है. इसकी कुल लंबाई 47.04 किलोमीटर है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कस्टम ड्यटी के चलते कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट इंडस्ट्री को हो रही दिक्कतों का भी उल्लेख किया. उन्होंने बताया कि वह इंडस्ट्री की समस्याओं से अवगत हैं. उन्होंने हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया है.
Tags: National News, Nitin gadkariFIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 23:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed