PM Modi LIVE: PM मोदी कुछ देर में इन्वेस्ट कर्नाटक 2022 समिट का करेंगे उद्धाटन

PM मोदी आज कर्नाटक में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘इन्वेस्ट कर्नाटक-2022’ का उद्घाटन करने जा रहे हैं और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम का उद्देश्य संभावित निवेशकों को आकर्षित करना और अगले दशक के लिए विकास एजेंडा स्थापित करना है. 2 नवंबर से चार नवंबर तक आयोजित इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में 80 से अधिक सत्र होंगे, जिन्हें विभिन्न वक्ता संबोधित करेंगे.

PM Modi LIVE: PM मोदी कुछ देर में इन्वेस्ट कर्नाटक 2022 समिट का करेंगे उद्धाटन
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी बुधवार को कर्नाटक में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘इन्वेस्ट कर्नाटक-2022’ का उद्घाटन करेंगे और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे. पीएमओ यानी प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, इस कार्यक्रम का उद्देश्य संभावित निवेशकों को आकर्षित करना और अगले दशक के लिए विकास एजेंडा स्थापित करना है. दो नवंबर से चार नवंबर तक आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में 80 से अधिक सत्र होंगे, जिन्हें विभिन्न वक्ता संबोधित करेंगे. इनमें कुमार मंगलम बिरला, सज्जन जिंदल और विक्रम किर्लोस्कर जैसे उद्योगपति शामिल हैं. पीएमओ ने कहा कि कार्यक्रम के समानांतर तीन सौ से अधिक कंपनियों के साथ कई व्यावसायिक प्रदर्शनियां और अन्य सत्रों का आयोजन किया जाएगा. देशों के लिए आयोजित सत्र में फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड्स, दक्षिण कोरिया, जापान और ऑस्टेलिया जैसे देश सम्मिलित होंगे. पीएमओ ने कहा कि इस आयोजन का वैश्विक स्तर कर्नाटक को दुनिया के सामने अपनी संस्कृति को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Karnataka, PM Modi, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : November 02, 2022, 10:30 IST