Delhi: एयरलाइन को-पायलेट ने PG रूम में क‍िया सुसाइड स‍िम्‍युलेटर टेस्‍ट में फेल होने के बाद से था परेशान

Airline Co-pilot Suicide: पालम गांव इलाके में क‍िराए के मकान में रह रहे 32 वर्षीय एयरलाइन कर्मी (को-पायलेट) ने कथित तौर पर सुसाइड कर ल‍िया. बताया जाता है क‍ि वह करीब दो से ढाई माह पहले ही केरल (Kerala) से द‍िल्‍ली श‍िफ्ट हुआ था. वह हाल ही में एक स‍िम्‍युलेटर टेस्‍ट (Simulator Test) में फेल हो जाने की वजह से परेशान था. पीड़ित एयरलाइन कर्मी यहां पीजी में रह रहा था. पुल‍िस ने कमरे में उसके पैरों और कमर को जंजीरों से बंधा हुआ पाया.

Delhi: एयरलाइन को-पायलेट ने PG रूम में क‍िया सुसाइड स‍िम्‍युलेटर टेस्‍ट में फेल होने के बाद से था परेशान
हाइलाइट्सPG में रहने वाले एयरलाइन कर्मी ने घर में क‍िया सुसाइडदो ढाई माह पहले ही केरल से द‍िल्‍ली हुआ था श‍िफ्टमृतक के पैर और कमर पर बंधी हुईं थी जंजीरें, मुंह पर लगी थी टेप नई द‍िल्‍ली. साउथ वेस्‍ट द‍िल्‍ली के पालम गांव (Palam Village) इलाके में क‍िराए के मकान में रह रहे 32 वर्षीय एयरलाइन कर्मी (को-पायलेट) ने कथित तौर पर सुसाइड कर ल‍िया. बताया जाता है क‍ि वह करीब दो से ढाई माह पहले ही केरल (Kerala) से द‍िल्‍ली श‍िफ्ट हुआ था. वह हाल ही में एक स‍िम्‍युलेटर टेस्‍ट (Simulator Test) में फेल हो जाने की वजह से परेशान था. पीड़ित एयरलाइन कर्मी यहां पीजी में रह रहा था. पुल‍िस ने कमरे में उसके पैरों और कमर को जंजीरों से बंधा हुआ पाया. इंड‍ियन एक्‍सप्रेस में प्रकाश‍ित र‍िपोर्ट के मुताब‍िक द‍िल्‍ली पुल‍िस के वर‍िष्‍ठ अध‍िकार‍ी ने बताया क‍ि इस घटना की जानकारी पीजी आवास के मकान मालिक की ओर से दी गई. मकान माल‍िक ने कॉल कर सूचना दी क‍ि दो कमरों के सेट में रहने वाले एक शख्‍स ने जान दे दी है और वह कमरे में मृत पड़ा है. कमरा अंदर से बंद होने के कारण इसको खोलने के ल‍िए दिल्ली दमकल सेवा को फोन किया, जिसने बाद दरवाजे को तोड़ा जा सका. Lynching in Delhi: मोबाइल चोर की पाइप और बेल्ट से पीटकर हत्या, CCTV से हुआ खुलासा र‍िपोर्ट के मुताब‍िक शख्‍स कमरे के भीतर ब‍िस्‍तर पर मुंह के बल ग‍िरा हुआ था. इस दौरान पुल‍िस ने मौके से कई चीजों को बरामद क‍िया है. एयरलाइन कर्मी ने अपने पैरों और कमर को जंजीरों से जकड़ा हुआ था यह एक नंबर-लॉक डिवाइस से बंद थीं. वहीं उसका मुंह भी टेप से ढका हुआ था. इसके बाद उसके मुंह से जब टेप को हटाया गया तो उसके मुंह से कुछ झाग या तरल पदार्थ बाहर आया. शव के पास से खाली शराब की बोतल और कुछ तरल पदार्थ से भरी प्लास्टिक बोतल भी बरामद हुई है. इसके अलावा शव के पास एक ट्रे पर रखा खाली गिलास भी पाया गया था. इस मामले की जांच करने ल‍िए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. कमरें के ठीक बाहर सीसीटीवी कैमरा लगे थे. लेक‍िन अभी तक क‍िसी प्रकार की गड़बड़ी होने का कोई सबूत हाथ नहीं लगा है. पीजी आवास के मकान मालिक ने बताया क‍ि वह अकेला रहता था और 15,000 रुपये प्रति माह का किराया देता था. घटना वाले दिन, उसके परिवार ने उसे फोन करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो पाई. इसलिए उन्होंने मकान मालिक से उसका पता करने के ल‍िए कहा. इसके बाद मकान मालिक ने पीछे की खिड़की से झांक कर देखा तो पता चला क‍ि आदमी मृत पड़ा अवस्‍था में पड़ा है. पुलिस अध‍िकार‍ियों के मुताब‍िक प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वह व्यक्ति कथित तौर पर एक सिम्युलेटर टेस्‍ट में फेल हो गया था ज‍िसकी वजह से परेशान था. मृतक व्‍यक्त‍ि से सभी जुड़ी जानकार‍ि‍यां कंपनी से मांगी गई हैं कंपनी से टेस्‍ट, पोस्‍ट और उसके लाईसेंस आद‍ि के बारे में ड‍िटेल मांगी गई है. कपंनी का कहना है क‍ि उन्हें दो दिन का वक्‍त चाह‍िए. इसके बाद वह एक डिटेल र‍िपोर्ट सौंप देंगे. पुल‍िस का कहना है क‍ि इस पूरी घटना के बार में मृतक के पर‍िजनों को सूच‍ित कर द‍िया गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Crime News, Delhi Crime, Delhi news, Delhi police, Suicide CaseFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 09:49 IST