शिंदे-फडणवीस की स्कीम का कोई काट नहीं चुनाव के बीच ये क्या बोल गए शरद पवार

Maharashtra Chunav: महाराष्ट्र चुनाव के बीच शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने स्वीकार किया है कि राज्य में महायुती सरकार की योजनाओं का लाभ उनसे मिल सकता है.

शिंदे-फडणवीस की स्कीम का कोई काट नहीं चुनाव के बीच ये क्या बोल गए शरद पवार
Maharashtra Chunav: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां चरम पर हैं. इस महीने की 20 तारीख को यानी ठीक 10 दिन बाद राज्य में वोट डाले जाएंगे. इस बीच ऐसा लगता है कि बीते लोकसभा चुनाव में मिली शानदार जीत से उत्साहित महाविकास अघाड़ी का आत्मविश्वास डगमगाने लगा है. लोकसभा में महाविकास अघाड़ी ने राज्य की 48 में से 30 सीटों पर जीत हासिल की है. लेकिन, बीते लोकसभा चुनाव के बाद राज्य की एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की सरकार ने अपनी पूरी रणनीति बदल दी. अब यह चुनाव शिंदे-फडणवीस की इसी रणनीति पर हो रहा है. इस बीच महाविकास अघाड़ी के संस्थापक शरद पवार एक बड़ी बात कही है. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि बीते दिनों शिंदे सरकार की ओर से शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं का निश्चिततौर पर कुछ असर होगा लेकिन, इससे मिलने वाला पैसा लोगों की जेब में नहीं ठहर रहा है. वह महंगाई की भेंट चढ़ जा रहा है. बयान के मायने बीच चुनाव में शरद पवार का यह बयान काफी मायने रखता है. लोकसभा चुनाव में हार के बाद महायुती की सरकार ने राज्य में लड़की बहन योजना शुरू की. इसके तहत राज्य की महिलाओं को हर माह 1500 रुपये देने का प्रावधान है. सरकार ने बीते चार महीने में इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में एडवांस रकम का भुगतान कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक एक-एक महिला के खाते में करीब 7.5 हजार रुपये पहुंच चुके हैं. ऐसे में चुनावी पंडितों का मानना है कि इस स्कीम से महायुती को बड़ी संख्या में महिला वोटर्स का समर्थन मिल सकता है. बदलाव चाहती है जनता इस बात को शरद पवार भी खारिज नहीं कर रहे हैं. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि निश्चित तौर पर इस योजना का महायुति को कुछ फायदा मिल सकता है. लेकिन, राज्य की जनता इस सरकार को बदलना चाहती है. ऐसे में उनकी इस भावना से महाविकास अघाड़ी को फायदा होगा और उनके गठबंधन को राज्य में स्पष्ट बहुमत मिलेगा. महाविकास अघाड़ी में सीएम चेहरा के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम सामूहिक नेतृत्व में चुनाव में लड़ रहे हैं और अगर गठबंधन को बहुमत मिलता है तो सबसे बड़े दल से सीएम का चुनाव किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी के भीतर समन्यव में कोई दिक्कत नहीं है. हम 10-11 सीटों को छोड़कर सभी सीटों पर बेहतरीन समन्वय के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. Tags: Maharashtra election 2024, Maharashtra Elections, Sharad pawarFIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 08:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed