गुलाम नबी आजाद का पार्टी पर हमला बोले- मुझसे बिना सलाह लिए तैयार की गई कांग्रेस कमेटी लिस्ट

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद एक बार फिर पार्टी से नाराज हो गए हैं. गुलाम नबी आजाद ने फिर से कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई का हिस्सा बनने से इनकार करते हुए पार्टी के अंदर युद्ध का बिगुल बजा दिया है.

गुलाम नबी आजाद का पार्टी पर हमला  बोले- मुझसे बिना सलाह लिए तैयार की गई कांग्रेस कमेटी लिस्ट
हाइलाइट्सकांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई का हिस्सा बनने से गुलाम नबी आजाद ने इनकार कर दिया है.आजाद ने पार्टी के असाइनमेंट को नहीं लेने के लिए स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है.आजाद ने अपने पीए के जरिये पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है. श्रीनगर. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद एक बार फिर पार्टी से नाराज हो गए हैं. गुलाम नबी आजाद ने फिर से कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई का हिस्सा बनने से इनकार करते हुए पार्टी के अंदर युद्ध का बिगुल बजा दिया है. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि संगठन के लिए नियुक्ति को लेकर पार्टी द्वारा उनसे सलाह नहीं ली गई थी. बीते मंगलवार की देर रात को उन्होंने अपने पीए के जरिये सोनिया गांधी को एक चिट्ठी भिजवाकर कमिटी में किसी भी जिम्मेदारी को लेने से इनकार कर दिया है. दरअसल, आजाद को जम्मू-कश्मीर अभियान समिति का अध्यक्ष और राज्य राजनीतिक मामलों की समिति का सदस्य बनाया गया, लेकिन उन्होंने इसका हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है. कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि आजाद से चार बार सलाह ली गई थी और आखिरी बार 14 जुलाई को बातचीत हुई थी. सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आजाद द्वारा दी गई सूची में से नामों को चुना. इस बीच खबर आई कि आजाद प्रचार समिति के प्रमुख के रूप में चुने जाने से नाखुश थे क्योंकि उन्हें लगा कि यह उनकी वरिष्ठता से कम है. सूत्रों ने कहा कि आजाद तब अभियान समिति के अध्यक्ष थे जब सैफुद्दीन सोज राज्य कांग्रेस अध्यक्ष थे. आजाद को इस बात से भी नाराज बताया गया था कि उन्हें तारिक अहमद कर्रा के तहत राजनीतिक मामलों की समिति का हिस्सा बनाया गया था. सूत्रों ने कहा कि आजाद ने असाइनमेंट नहीं लेने के लिए स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था. आजाद ने 23 नेताओं के समूह का नेतृत्व किया था, जिन्होंने नेतृत्व के मुद्दों के बारे में सोनिया गांधी को पत्र लिखा था. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, सोनिया गांधी ने जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी के लिये चुनाव अभियान समिति और राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) समेत सात समितियों का भी गठन किया. वेणुगोपाल ने कहा कि सोनिया ने गुलाम अहमद मीर का प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उनके स्थान पर रसूल वानी को अध्यक्ष नियुक्त किया. आजाद के करीबी माने जाने वाले वानी प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और बानिहाल से विधायक रह चुके हैं. राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद को चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाया गया है। उन्हें पीएसी में भी जगह दी गई है. आजाद कांग्रेस के ‘जी 23’ समूह के प्रमुख सदस्य रहे हैं. इन नयी नियुक्तियों से यह प्रतीत होता है कि कांग्रेस अलाकमान और आजाद के बीच रिश्ते बेहतर हुए है. आजाद ने 15 अगस्त को राहुल गांधी के साथ ”आजादी गौरव यात्रा ‘ में भी भाग लिया था. (इनपुट भाषा से) ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Congress, Ghulam nabi azad, Jammu kashmirFIRST PUBLISHED : August 17, 2022, 16:41 IST