यूथ लीडरशीप पर गहलोत का बड़ा बयान कहा-अनुशासित और कमिटमेंट वाली होनी चाहिये जानें सियासी मायने
यूथ लीडरशीप पर गहलोत का बड़ा बयान कहा-अनुशासित और कमिटमेंट वाली होनी चाहिये जानें सियासी मायने
अशोक गहलोत ने गिनाये यूथ लीडर्स के नाम: राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट खेमे (Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot) के बीच चल रही जुबानी जंग और तेज हो गई है. प्रियंका गांधी के नजदीकी कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) की ओर से हाल में दिये गये बयान पर गहलोत ने आज जबर्दस्त पलटवार किया. गहलोत ने यूथ बोर्ड के कार्यक्रम में यूथ लीडर्स के नाम गिनाये. गहलोत ने कहा कि लीडरशीप अनुशासित और कमिटमेंट वाली होनी चाहिये.
दिनेश शर्मा.
जयपुर. अशोक गहलोत और सचिन पायलट (Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot) खेमे के बीच चल रही सियासी जुबानी जंग दिन-प्रतिदिन और तेज होती जा रही है. दोनों खेमे एक दूसरे पर जमकर वार पलटवार कर रहे हैं. बयानबाजी के इस दौर में प्रियंका गांधी के नजदीकी माने जाने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने युवा नेता सचिन पायलट को सीएम बनाने की पैरवी की तो गहलोत ने आज इशारों ही इशारों में उसका जवाब दे डाला. गहलोत ने यूथ लीडरशीप पर बोलते हुये कहा कि अशोक चांदना, कृष्णा पूनिया और सीताराम लाम्बा है यूथ लीडरशिप. इन युवा नेताओं में लीडरशिप देने का दम-खम है.
जयपुर में मंगलवार को यूथ बोर्ड के कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत ने अशोक चांदना, कृष्णा पूनिया और सीताराम लांबा का नाम लेते हुये कहा कि उम्मीद करता हूं अच्छी युवा लीडरशिप आगे आएगी. गहलोत ने कहा कि अनुशासित और कमिटमेंट वाली लीडरशिप की जरुरत है. लीडरशीप संवदेशनशील और देशप्रेम का जज्बा रखने वाली हो. इस तरह की लीडरशिप से प्रदेश का भला होगा. अच्छी लीडरशिप कमिटमेंट वाली होती है. यूथ बोर्ड के कार्यक्रम में दिये गये गहलोत के इस बयान के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. इसे एक तरफ आचार्य प्रमोद कृष्णम पर पलटवार और पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट पर तंज माना जा रहा है.
चांदना बोले 2023 का मिशन गहलोत के नेतृत्व में पूरा होगा
सचिन पायलट और प्रमोद कृष्णन के बयान पर खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि सीनियर लीडर्स के बारे में मेरा कमेंट करना उचित नहीं है. राजस्थान की सरकार अशोक गहलोत के नेतृत्व में रॉक सोलिड थी, है और रहेगी. चांदना ने कहा कि 2023 का मिशन गहलोत के नेतृत्व में पूरा होगा. यह सब देखेंगे. गहलोत के इस बयान के बाद एक बार फिर से राजनीति के और गरमाने की आसार हैं.
कृष्णम ने कहा था कि बुजुर्ग नेताओं को नौजवानों को सत्ता देनी चाहिए
उल्लेखनीय है कि हाल ही में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा था कि अब वक्त आ गया है जब बुजुर्ग नेताओं को नौजवानों को सत्ता देनी चाहिए. राजनीति में उथल-पुथल स्वाभाविक है. उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत का बड़ा सम्मान करता हूं लेकिन उनको राष्ट्रीय भूमिका निभानी चाहिए. हमारी फाइट पूरे देश को बचाने की है. साल 2024 की फाइट के लिए उन्हें राहुल गांधी के हाथ मजबूत करने चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot, Rajasthan Congress, Rajasthan news, Rajasthan PoliticsFIRST PUBLISHED : June 28, 2022, 17:13 IST