Exclusive | सीमा पार आतंकवाद रोके बिना पाकिस्तान के साथ कारोबार संभव नहीं: भारत सरकार के सूत्र
Exclusive | सीमा पार आतंकवाद रोके बिना पाकिस्तान के साथ कारोबार संभव नहीं: भारत सरकार के सूत्र
सरकारी सूत्रों ने CNN-News18 को बताया, "हमारे पास भारत में पाकिस्तान से आए लगभग 50 विदेशी आतंकवादियों की रिपोर्ट है. कई आतंकी सीमा के पास बैठे हैं. हम व्यापार वार्ता के लिए खुले हैं, लेकिन उससे पहले पाकिस्तान को तुरंत कार्रवाई करने और आतंकवाद को रोकने की जरूरत है."
नई दिल्ली. आर्थिक संकट और भयानक बाढ़ से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) की शहबाज शरीफ सरकार (Shehbaz Sharif Government) ने भारत के साथ व्यापार को फिर से शुरू करने का मन बना लिया है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक देश के वित्त मंत्री मिफ्तााह इस्माइल ने भारत के साथ आयात शुरू करने का बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हम भारत के साथ व्यापार का रास्ता खोलने पर विचार करेंगे क्योंकि देश में बाढ़ से भयानक हालात है और खाद्यान की कीमतें बहुत बढ़ गई हैं. बेशक पाकिस्तान अपनी अर्थव्यवस्था के बारे में पॉजिटिव सोच रहा है, लेकिन भारत अभी ऐसा नहीं चाहता. शीर्ष सरकारी सूत्रों ने सोमवार को CNN-up24x7news.com को बताया कि जब तक इस्लामाबाद सीमा पार आतंकवाद (Cross-Border Terrorism) को बंद नहीं करता, तब तक दोनों देशों के बीच व्यापार संभव नहीं है.
पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने हाल ही में कहा कि उनकी सरकार भारत से सब्जियों और अन्य खाद्य वस्तुओं के आयात पर विचार कर सकती है. इस बयान के तुरंत बाद शीर्ष सरकारी सूत्रों के हवाले से ये प्रतिक्रिया आई है. सरकारी सूत्रों ने CNN-up24x7news.com को बताया, “हमारे पास भारत में पाकिस्तान से आए लगभग 50 विदेशी आतंकवादियों की रिपोर्ट है. कई आतंकी सीमा के पास बैठे हैं. हम व्यापार वार्ता के लिए खुले हैं, लेकिन उससे पहले पाकिस्तान को तुरंत कार्रवाई करने और आतंकवाद को रोकने की जरूरत है.”
बता दें कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने के मोदी सरकार के फैसले के बाद पाकिस्तान ने अगस्त 2019 में भारत के साथ व्यापार संबंधों को खत्म कर दिया था. इस साल जून में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने अन्य देशों, विशेषकर भारत के साथ व्यापार और जुड़ाव के पक्ष में बात की थी. हालांकि, बाद में पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि भारत के प्रति पाकिस्तान की नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Indian Government, Pakistan, TerrorismFIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 19:41 IST