राजौरी में हड़कंप 5 दिनों में 2 परिवारों के 7 मौतें मरने वालों में 3 बच्चे

Rajouri News: राजौरी के एक गांव में संदिग्ध मौतों से हड़कंप मचा हुआ है. यहां पिछले पांच दिनों में 2 परिवारों से कुल सात लोगों की मौत हो चुकी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

राजौरी में हड़कंप 5 दिनों में 2 परिवारों के 7 मौतें मरने वालों में 3 बच्चे
जम्मू. जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में बृहस्पतिवार को भाई-बहन सहित सात लोगों की संदिग्ध मौत हो गई. मरने वालों में नाबालिक बच्चे भी शामिल हैं. घटना के बाद सरकार ने इन ‘असामान्य मौतों’ की जांच के लिए डॉक्टरों की चार सदस्यीय टीम गठित की. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. अधिकारियों ने बताया कि इन मौतों के साथ, सीमावर्ती जिले में पिछले पांच दिनों में दो परिवारों के कुल सात सदस्यों की जान जा चुकी है. रविवार को भी इसी तरह की परिस्थितियों में एक व्यक्ति और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई थी. राजौरी के उपायुक्त अभिषेक शर्मा ने मौत के इन मामलों की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार सुबह खवास के बदहाल गांव से तीन भाई-बहनों को कोटरंका सिविल अस्पताल लाया गया, जहां सात वर्षीय नाजिया कौसर ने दम तोड़ दिया, जबकि उसके बड़े भाइयों इश्तियाक (नौ) और अशफाक (11) को विशेष उपचार के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल भेजा गया. उन्होंने बताया कि हालांकि, जीएमसी अस्पताल में इलाज के दौरान इश्तियाक की भी मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि रुक्सार (12) और उसकी मां शमीम अख्तर का जम्मू के एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा था. रुक्सार की आज दोपहर मौत हो गई. रुक्सार के पिता फजल हुसैन और उसके तीन बच्चों- राबिया कौसर (15), फरमाना कौसर (12) और रफ्तर अहमद (चार) की रविवार को मौत हो गई थी. ‘असामान्य मौतों’ को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य सेवाएं (जम्मू) के निदेशक राकेश मगोत्रा ​​ने इन मौतों के कारणों की जांच के लिए चिकित्सकों की चार सदस्यीय टीम गठित की. अधिकारियों ने स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक द्वारा जारी आदेश का हवाला देते हुए बताया कि टीम शुक्रवार को जिले का दौरा करेगी. शर्मा ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया. Tags: Jammu kashmirFIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 15:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed