यात्री स्‍वयं टिकट बुक करते हैं तो टिकट कंफर्म नहीं मिलता पर दलाल कंफर्म टिकट देता था जानें कैसे

आरपीएफ ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो अवैध साफ्टवेयर की मदद से लोगों से अधिक रुपये लेकर कंफर्म टिकट दे रहे थे. इनके पास 43 लाख रुपये के आगे के दिनों के सफर करने के टिकट भी बरामद किए गए हैं, जो इन लोगों ने बुक किए थे. आरपीएफ अन्‍य आरोपियों की तलाश कर रही है.

यात्री स्‍वयं टिकट बुक करते हैं तो टिकट कंफर्म नहीं मिलता पर दलाल कंफर्म टिकट देता था जानें कैसे
नई दिल्‍ली. ट्रेनों (train) से सफर करने वाले यात्रियों की अकसर यही शिकायत रहती है वो स्‍वयं टिकट (tickets) बुक करते हैं तो तत्‍काल या सामान्‍य टिकट कंफर्म नहीं मिलता है लेकिन दलाल (touts) उसी ट्रेन और उसी तिथि को कंफर्म टिकट कंफर्म देते हैं. इसी तरह की मिल रही शिकायतों के आधार पर आरपीएफ ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो अवैध साफ्टवेयर की मदद से लोगों से अधिक रुपये लेकर कंफर्म टिकट दे रहे थे. इनके पास 43 लाख रुपये के आगे के दिनों के सफर करने के टिकट भी बरामद किए गए हैं, जो इन लोगों ने बुक किए थे. रेलवे (railway) दलालों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चलाता रहता है. हाल ही में आरपीएाफ ने अवैध साफ्टवेयर की मदद से कंफर्म टिकट दिलाने वाले दलालों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन उपलब्‍ध चलाया था. इसमें सबसे पहले राजकोट के एक ट्रैवल एजेंट मनन को गिरफ्तार किया, जो कोविड एक्‍स व अन्‍य अवैध साफ्टवेयर की मदद से बड़ी संख्‍या में टिकट बुक कर रहा था. इसके बाद आरपीएफ साफ्टवेयर डेवलपर और एडमिन अभिषेक शर्मा तक पहुंची और गिरफ्तार किया. अभिषेक ने अवैध साफ्टवेयर डेवलप करने की बात स्‍वीकारी है. इस नेटवर्क में शामिल तीन अन्‍य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरपीएफ ने बताया कि गिरफ्तार किए आरोपियों के पास से 1700 करीब आगे के दिनों के टिकट बरामद की है, जिसकी कीमत 43 लाख से अधिक रुपये है. इन टिकटों की यात्रा निरस्‍त कर दी गयी है. साफ्टवेयर डेवलप करने वाले आरोपी पूर्व में बेचे गए टिकटों से 28 करोड़ रुपये कमीशन के तौर पर ले चुका है. आरपीएफ इस मामले में अन्‍य अरोपियों की तलाश कर रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Train, Train ticketFIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 19:37 IST