नोएडा की गालीबाज महिला के बाद अब गुरुग्राम का थप्पड़बाज मदद करने वाले गार्ड को ही मारे थप्पड़ देखें Viral Video

लिफ्ट में 5 मिनट फंसने के बाद रेजिडेंट ने खोया आपा, बाहर निकलते ही मदद करने वाले सिक्योरिटी गार्ड को ही मारे थप्पड़, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रेजिडेंट की अभद्रता का वीडियो. गुरुग्राम की निर्वाणा कंट्री द क्लॉज इन सोसायटी का मामला.

नोएडा की गालीबाज महिला के बाद अब गुरुग्राम का थप्पड़बाज मदद करने वाले गार्ड को ही मारे थप्पड़ देखें Viral Video
हाइलाइट्सआरोपी रेजिडेंट ने मदद करने वाले गार्ड पर ही किया हमला.अब सोसायटी के सभी गार्ड हड़ताल पर, आरोपी के खिलाफ प्रदर्शन कर जताया विरोध. गुरुग्राम. नोएडा में सोसायटी में रहने वाली एक महिला की ओर से गार्ड को गालियां देने और मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद अब एक ऐसा ही कांड गुरुग्राम में भी हो गया है. यहां की एक पॉश सोसायटी के रेजिडेंट ने सिक्योरिटी गार्ड और लिफ्ट मैन को गालियां देते हुए एक के बाद एक पांच थप्पड़ जड़ दिए. ये पूरा मामला लिफ्ट के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि अभी तक रेजिडेंट के खिलाफ कोई पुलिस कार्रवाई नहीं हुई है लेकिन सोसायटी की गार्डस ने मामले पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए काम करना बंद कर दिया है. जानकारी के अनुसार गुरुग्राम की निर्वाणा कंट्री की द क्लॉज इन सोसायटी में 14वीं मंजिल पर रहने वाला वरूण नाथ नामक व्यक्ति लिफ्ट में फंस गया. इस दौरान उसने मदद के लिए इंटरकॉम के जरिए सिक्योरिटी गार्ड अशोक को सूचना दी. अशोक ने सूचना मिलते ही तत्काल लिफ्ट मैन से संपर्क किया और उसे लेकर लिफ्ट खुलवाने के लिए पहुंचा. जैसे ही लिफ्ट मैन ने लिफ्ट खोली वरुण नाथ बाहर निकलते ही अपना आपा खो बैठे और गालियां देते हुए अशोक पर हमला कर दिया. उसने अशोक को एक के बाद एक चार थप्पड़ रसीद किए. इस दौरान उसे लिफ्ट मैन ने टोका तो नाथ उसकी तरफ घूमा और उसे भी एक थप्पड़ रसीद कर दिया. 5 मिनट और खोया आपा अशोक ने बताया कि कॉल आने के पांच मिनट के अंदर ही वो लिफ्टमैन को लेकर पहुंच गया था और तत्काल लिफ्ट खोल दी गई थी. लेकिन बाहर आते ही वरुण नाथ ने थप्पड़ मारने शुरू कर दिए. उन्होंने सभी के सामने गालियां दीं और धमकी देने लगे. अशोक के अनुसार लिफ्ट के खराब होने का उससे कोई संबंध नहीं है फिर भी वरुण नाथ ने गस्सा उस पर निकाला. वो तो मदद के लिए पहुंचा था लेकिन उसी को पीट दिया गया. वहीं अब इस घटना के बाद सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड विरोध पर उतर आए हैं. उन्होंने काम करना बंद कर दिया है. उनका कहना है कि वे दिन रात मेहनत करते हैं ताकि सोसायटी के लोग सुरक्षित रह सकें और उनके परिवार को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े लेकिन कुछ निवासी उन्हें अपना गुलाम समझते हैं. इस दौरान उन्होंने वरुण नाथ पर कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Crime News, Gurugram newsFIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 19:25 IST