मस्जिद में जुटे 2000 लोग 600 का बनाया ग्रुप और CCTV में कैद नागपुर के दंगाई
Nagpur violence News: नागपुर हिंसा की जांच में खुलासा हुआ कि हिंसा की शुरुआत हंसापुरी के पास मस्जिद से हुई थी, जहां मुस्लिम उपद्रवियों की बैठक हुई थी. स्थानीय एमडीपी पार्टी के फहीम का हाथ सामने आया है. पुलिस जांच जारी है.
