करेंसी नोटों पर अंबडेकर की फोटो क्यों नहीं केजरीवाल के लक्ष्मी-गणेश बयान पर मनीष तिवारी ने पूछा सवाल
करेंसी नोटों पर अंबडेकर की फोटो क्यों नहीं केजरीवाल के लक्ष्मी-गणेश बयान पर मनीष तिवारी ने पूछा सवाल
अरविंद केजरीवाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब के आनंदपुर साहिब से कांग्रेस सांसद तिवारी ने ट्वीट किया, ‘करेंसी नोटों की नई श्रृंखला पर डॉ. भीमराव आंबेडकर का चित्र क्यों नहीं होना चाहिए? एक तरफ महात्मा गांधी का चित्र और दूसरी तरफ डॉ. बी आर आंबेडकर का चित्र. अहिंसा, संविधानवाद और समतावाद एक विशिष्ट योग बना रहे हैं, जो आधुनिक भारतीय प्रतिभा को उचित रूप से जोड़ेगा.’
नई दिल्ली: इंडियन करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की तस्वीर छापने की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मांग पर न केवल सोशल मीडिया पर चर्चा है, बल्कि इस बयान पर सियासत भी तेज होती जा रही है. करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और लक्ष्मी जी की फोटो छापने की मांग के एक दिन बाद कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने गुरुवार को पूछा कि नए नोटों पर संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबडेकर की तस्वीर क्यों न छापी जाए?
अरविंद केजरीवाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब के आनंदपुर साहिब से कांग्रेस सांसद तिवारी ने ट्वीट किया, ‘करेंसी नोटों की नई श्रृंखला पर डॉ. भीमराव अंबडेकर का चित्र क्यों नहीं होना चाहिए? एक तरफ महात्मा गांधी का चित्र और दूसरी तरफ डॉ. बी आर अंबडेकर का चित्र. अहिंसा, संविधानवाद और समतावाद एक विशिष्ट योग बना रहे हैं, जो आधुनिक भारतीय प्रतिभा को उचित रूप से जोड़ेगा.’ मनीष तिवारी ने अरविंद केजरीवाल के बयान पर सवाल दागा है.
इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल की मांग पर कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा ने केजरीवाल पर गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मात देने के लिए ‘प्रतिस्पर्धी हिंदुत्व’ का सहारा लेने का आरोप लगाया था. गौरतलब है कि बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भारतीय करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र प्रकाशित करने पर विचार करने का आग्रह किया था.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था, ‘आज मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि हमारे नोटों पर एक तरफ महात्मा गांधी की तस्वीर है. यह जिस स्थिति में है, वैसी ही रहनी चाहिए, लेकिन दूसरी तरफ भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र छपे होने चाहिए.’ इसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ ने अरविंद केजरीवाल की आलोचना की और उपहास किया, तो कुछ ने इस तरह की टिप्पणी के समय पर सवाल खड़े किये और इसे गुजरात चुनाव से जोड़ा. (इनपुट पीटीआई से)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Arvind kejriwal, Indian currency, Manish TewariFIRST PUBLISHED : October 27, 2022, 11:40 IST