घुसपैठियों ने और राइफल ने भी दिया धोखा अकेले भिड़ा रहा BSF का जख्मी शेर
घुसपैठियों ने और राइफल ने भी दिया धोखा अकेले भिड़ा रहा BSF का जख्मी शेर
नापाक इरादों से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने के आए करीब आधा दर्जन घुसपैठियों से बीएसएफ का जवान अकेले भिड़ गया. हमले में गंभीर रूप से जख्मी होने के बावजूद बीएसएफ का बहादुर शेर हमलावरों के सामने डटा रहा और फिर... विस्तृत खबर जानने के लिए पढ़ें आगे...
Infiltration from Bangladesh: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के एक जांबाज की बहादुरी के चलते भारतीय सीमा में घुसपैठ की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया है. घुसपैठियों को रोकने की कोशिश में बीएसएफ का यह जांबाज बुरी तरह से जख्मी हो गया गया है, जिसे बेहतर इलाज के लिए कोलकाता के एसएसकेएम ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. यह घटना पश्चिम बंगाल के नादिया जिले से सटी भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा की है.
बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, यह वारदात 10 जून 2024 की रात करीब 10:45 बजे की है. सीमा पर तैनात बीएसएफ के सतर्क जवान ने थर्मल इमेजर (एचएचटीआई) के जरिए देखा कि बांग्लादेश की तरफ से 6-7 संदिग्ध व्यक्तियों को भारतीय सीमा की तरफ बढ़ रहे हैं. बीएसएफ के जवान को यह समझते देर नहीं लगी कि बांग्लादेश की तरफ से आ रहे इन संदिग्ध लोगों के इरादे नेक नहीं है, लिहाजा उसने तत्काल इस बाबत समीपवर्ती जवान को सतर्क कर दिया.
वहीं, अब तक 3-4 घुसपैठिए धारदार हथियारों और वायर कटर की मदद से इंप्रोवाइज्ड फेंसिंग को काटने में सफल रहे और बॉर्डर रोड़ पार कर भारत की तरफ बढ़ने लगे. वहीं, अब तक बीएसएफ का यह बहादुर जवान घुसपैठियों के करीब पहुंच चुका था. बीएसएफ जवान ने पहले घुसपैठियों को चेतावनी दी और फिर ललकारते हुए उनकी तरफ भागा. वहीं, बेहद खतरनाक मंसूबों के साथ भारतीय सीमा में दाखिल हुए घुसपैठियों ने बीएसएफ जवान को घेरने की कोशिश की. यह भी पढ़ें: पार्किंग में बेहोश पड़े थे ‘आईबी’ के यह अफसर, CISF के जवानों ने देवदूत बन बचाई जान, बाद में पता चला कि… दिल्ली एयरपोर्ट की पार्किंग में बेहोश पड़े आईबी अफसर के लिए सीआईएसएफ के दो जवान देवदूत बन गए. सीआईएसएफ के इन दोनों जवानों की कोशिशों के चलते इमीग्रेशन ब्यूरो में तैनात इन आईबी अफसर की जान बचाई जा सकी. क्या था यह पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, घुसपैठियों के खतरनाक मंसूबों को भांपने के बाद बीएसएफ के जवान ने खुद को तैयार किया और पंप एक्शन गन (पीएजी) से एक राउंड फायर किया, लेकिन वह फायर मिस हो गया. इसके बाद, घुसपैठियों ने बीएसएफ जवान पर तेज धारदार दाह से बेरहमी से हमला कर दिया. इस हमले में जवान के कूल्हे, कमर और गर्दन का हिस्सा बुरी तरह से कट गया. दाह का हमला इतना तेज था कि बीएसएफ जवान की बेल्ट भी कट गई.
इतना ही नहीं, इस हमले में जवान की राइफल और मैगजीन क्षतिग्रस्त हो गई और मैगजीन की सभी गोलियां बिखर गईं. लेकिन, इस गंभीर परिस्थित और बुरी तरह से लहुलुहान होने के बावजूद बीएसएफ के जवान ने हिम्मत नहीं हारी और घुसपैठियों से मोर्चा लेता रहा. इसी बीच, गंभीर रूप से जख्मी इस जवान की मदद के लिए बीएसएफ का दूसरा जवान भी मौके पर पहुंच गया. मौके पर बने हालात को देखते हुए इस जवान ने अपनी पीएजी से गोली चला दी. यह भी पढ़ें: जब एयरपोर्ट लगा महकने तो CISF को हुआ शक, कई बैग खोले गए, जब आई विदेशी यात्री की बारी तो… दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री का चेकइन एरिया अचानक एक प्यारी सी खुशबू से सराबोर हो गया. क्या पता था कि यह खुशबू किसी साजिश का नतीजा हो सकती है. पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें.
वहीं, इस फायर से हमलावर घुसपैठियों को लगा कि बीएसएफ का रिइंफोर्समेंट मौके पर पहुंच गया है, जिससे घबराकर सभी घुसपैठिए अंधेरे और घनी झाड़ियों का फायदा उठाकर वापस बांग्लादेश सीमा में दाखिल हो गए. इसके बाद, घुसपैठियों से मुठभेड़ में गंभीर रूप से जख्मी हुए जवान को तुरंत प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया और बेहतर इलाज के लिए कोलकाता के एसएसकेएम ट्रॉमा सेंटर में भेज दिया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
इस वारदात के बाद बीएसएफ को अपने सूत्रों ने पता चला कि सभी घुसपैठिए बांग्लादेश के झेनइदाह जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास के गांवों के रहने वाले हैं. जिसके बाद, बीएसएफ अधिकारियों ने बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के साथ कमांडेंट स्तर की बैठक की. बैठक में अपना कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए बीएसएफ ने वारदात में शामिल सभी घुसपैठियों की पहचान बीजीबी के साथ साझा की और उनको तत्काल गिरफ्तार करने के लिए कहा है.
Tags: Bangladesh Border, BSFFIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 08:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed