कोमल बनी कठोर भाई और मां का किया कत्ल 7 मिनट बाद घर से निकला युवक कौन था
कोमल बनी कठोर भाई और मां का किया कत्ल 7 मिनट बाद घर से निकला युवक कौन था
Yamuna Nagar Double Murder: युवती कोमल ने शिकायत दी थी कि उसकी मां ने उसे बाहर जूस लाने के लिए भेजा था. जब वह लौटी तो घर का सामान बिखरा हुआ था. शिकायत मे बताया था कि उसका भाई कमरे के बाहर जमीन पर पड़ा हुआ था और मां बेड पर थी.
यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर जिले में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. यहां पर आजाद नगर में दिनदहाड़े मां-बेटे की हत्या से दहशत फैल गई. फिलहाल, पता चला है कि बेटी ने ही अपनी मां और भाई को मौत के घाट उतारा है. पुलिस की जांच शक की सुई शिकायतकर्ता की ही तरफ घूमी है. फिलहाल, पुलिस ने मां-बेटे के शव को कब्जे में लिया है,
जानकारी के अनुसार, यमुनानगर के आजाद नगर में गली-2 में रविवार को यह घटना पेश आई. दिनदहाड़े लूट और डबल मर्डर की सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंची. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला संदिग्ध लगा. तफ्तीश में घर के बाहर एक सीसीटीवी कैमरा मिला. लेकिन, कैमरा सुबह ही बंद हुआ था. ऐसे में पुलिस ने गली में लगे दूसरे कैमरे की जांच की तो एक युवक मुंह लपेटे हुए घर के अंदर जाता हुआ दिखाई दिया. युवक 7 मिनट घर में रहा और बाद में एक थैला लेकर घर से बाहर निकला.
इसके बाद पुलिस की शक की सूई शिकायतकर्ता की ओर ही घूमने शुरू हो गई. पुलिस को युवती कोमल ने शिकायत दी थी कि उसकी मां ने उसे बाहर जूस लाने के लिए भेजा था. जब वह लौटी तो घर का सामान बिखरा हुआ था. शिकायत मे बताया था कि उसका भाई कमरे के बाहर जमीन पर पड़ा हुआ था और मां बेड पर थी. हालांकि, पुलिस जांच में पता चला है कि दोनों की मौत काफी देर पहले हो चुकी थी.
पुलिस को घर के अंदर से ही कई ऐसी चीजें मिली हैं, जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि लूट और बाहरी शख्स की तरफ से हत्या थ्योरी गलत है. हालांकि, पुलिस मृतका की बेटी से भी पूछताछ कर रही है.
डीएसपी अभिलक्ष जोशी ने बताया कि जल्द ही इस मिस्ट्री को सुलझा लिया जाएगा. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. हालांकि, सूत्रों से पता चला है कि मां और बेटे को पहले कोई जहरीला पदार्थ दिया और बाद में दोनों का गला घोटो गया. पुलिस का कहना है कि हत्याकांड में एक से अधिक व्यक्तियों का हाथ है और बहुत जल्द इस बात का खुलासा कर दिया जाएगा.
FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 09:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed