नोएडा में आमने सामने होगी AFG-NZ की टीमें जानें कब शुरू होंगे मुकाबले

अफगानिस्तान की टीम ग्रेटर नोएडा में एक टेस्ट खेलेगी. यह टेस्ट मैच जिस टीम से होगा वह है न्यूजीलैंड. यह मुकाबला शहीद विजय सिंह पाथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में होगा. जो अफगानिस्तान की टीम का होम ग्राउंड भी है.

नोएडा में आमने सामने होगी AFG-NZ की टीमें जानें कब शुरू होंगे मुकाबले
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक खुश कर देने वाली खबर सामने आई है. अफगानिस्तान की टीम ग्रेटर नोएडा में एक टेस्ट खेलेगी. यह टेस्ट मैच जिस टीम से होगा वह है न्यूजीलैंड. न्यूजीलैंड की टीम पहली बार ग्रेटर नोएडा आएगी. साल 2020 के बाद अफगानिस्तान की टीम 4 साल बाद 2024 में ग्रेटर नोएडा आ रही है. यह मैच शहीद विजय सिंह पाथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में होगा. जो अफगानिस्तान की टीम का होम ग्राउंड भी है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में टेस्ट सीरीज खेलेगी. जी हां, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच 9 से 13 सिंतबर तक ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पाथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में एक टेस्ट मैच होगा. इस स्टेडियम में पहले भी अफगानिस्तान की टीम सीरीज खेल चुकी है. अफगानिस्तान ने आखिरी बार 2020 में ग्रेटर नोएडा में मैच खेला था. IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ जिस भारतीय ने टी20 में बनाए सबसे अधिक रन, वह टीम का हिस्सा नहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआइ से परमिशन मिलने के बाद से मैनेजमेंट की ओर से मैच से पहले तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. पिच को लेकर भी तैयारी शुरू हो चुकी है. मैच 9 सितंबर से होगा. यानी अब भी इसमें महीने भर से ज्यादा का समय बचा हुआ है. दोनों की टीम का ऐलान अभी नहीं हुआ है. देखना होगा कि कौन कौन से खिलाड़ी भारत आते हैं और दोनों टीम की कमान किस खिलाड़ी के पास होती है. Tags: Afghanistan Cricket, Greater noida news, New Zealand cricketFIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 12:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed