यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में दिखेगा गाजियाबाद के उद्योगों का जलवा!
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में दिखेगा गाजियाबाद के उद्योगों का जलवा!
जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त श्रीनाथ पासवान ने बताया कि गाजियाबाद से ओडीओपी के अंतर्गत पुराने और नए निर्यातक, एमएसएमई, महिला और युवा उद्यमी इस इंटरनेशनल ट्रेड शो में अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे. अब तक 50 से अधिक उद्योगों ने पंजीकरण कराकर अपने स्टॉल बुक कराए हैं.
गाजियाबाद. इस साल यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में गाजियाबाद के उद्योगों की धमक दिखाई देगी. एक जनपद-एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना के तहत गाजियाबाद के इंजीनियरिंग उद्योग अपने उन्नत उत्पादों के साथ विश्वभर से आने वाले खरीदारों का ध्यान आकर्षित करेंगे. साथ ही टेक्सटाइल, हैंडीक्राफ्ट, कॉस्मेटिक और हर्बल उत्पादों को भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में नई पहचान मिलने की संभावना है. 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में आयोजित हो रहे इस ट्रेड शो में जनपद के 100 से अधिक उद्योग अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे.
जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त श्रीनाथ पासवान ने बताया कि गाजियाबाद से ओडीओपी के अंतर्गत पुराने और नए निर्यातक, एमएसएमई, महिला और युवा उद्यमी इस इंटरनेशनल ट्रेड शो में अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे. अब तक 50 से अधिक उद्योगों ने पंजीकरण कराकर अपने स्टॉल बुक कराए हैं. गाजियाबाद को ओडीओपी योजना में मशीनरी प्रोडक्ट्स की श्रेणी में पहचान मिली है, जिसके अंतर्गत 10 से अधिक निर्यातक देश-विदेश से आए दर्शकों के समक्ष अपने उत्पाद पेश करेंगे.
इन उत्पादों का दिखेगा जलवा
उपायुक्त श्रीनाथ पासवान ने बताया कि टेक्सटाइल क्षेत्र में शेड्स ऑफ यू, एक्सकोर्ट ओवरसीज, डीके इंडस्ट्रीज और विस्टा होम फर्निशिंग जैसी नामी कंपनियों के साथ-साथ नए निर्यातक जैसे अजीरो, ओमे इलेक्ट्रोमेक, श्रीजी स्टील, श्रीजी स्टांपिंग, कुबेर रबड़, आईजीएस अपैरल, हाई स्पीड इंडस्ट्रीज, तोशी ऑटोमेशन, डिस्ट्रिक्ट नाइन और डिजाइन कारखाना भी अपने उत्पादों का जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उपायुक्त ने बताया कि ट्रेड शो के लिए सरकार की ओर से विभिन्न सुविधाएं और रियायतें दी जा रही हैं.
Tags: Ghaziabad News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 19:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed