PHOTOS: अब बुंदेलखंड एक्‍सप्रेसवे से 6 घंटे में चित्रकूट से दिल्‍ली भरें फर्राटा PM मोदी ने दिया तोहफा

Bundelkhand Expressway: उत्तर प्रदेश का बुंदेलखंड अब सीधे दिल्ली और लखनऊ से जुड़ गया है. बुंदेलखंड वासियों को शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी सौगात देते हुए करीब 14,850 करोड़ रुपये की लागत से बने 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया. कार्यक्रम का आयोजन जालौन जिले की उरई तहसील के कैथेरी गांव में किया गया. खास बात यह है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का प्रधानमंत्री मोदी ने ही चित्रकूट में 29 फरवरी, 2020 को शिलान्यास किया था. इस तरह एक्सप्रेसवे का काम 28 महीने के भीतर पूरा कर लिया गया है. वह भी आठ महीने पहले.

PHOTOS: अब बुंदेलखंड एक्‍सप्रेसवे से 6 घंटे में चित्रकूट से दिल्‍ली भरें फर्राटा PM मोदी ने दिया तोहफा