NEET परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में क्‍या-क्‍या हुआ नीट काउंसलिंग पर लगेगी

NEET Exam 2024: नीट परीक्षा को लेकर चल रही रस्‍साकस्‍सी के बीच सुप्रीम कोर्ट ने आज अहम फैसला सुनाया. अब उन परीक्षार्थियों को दोबारा परीक्षा देनी होगी जिन्‍होंने ग्रेस मार्क्‍स पाए हैं. आइए जानते हैं कि सुप्रीम कोर्ट में आज क्‍या क्‍या हुआ?

NEET परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में क्‍या-क्‍या हुआ नीट काउंसलिंग पर लगेगी
NEET Exam 2024: मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए होने वाली नीट परीक्षा का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. इस मामले में अलग अलग लोगों की ओर से कई याचिकाएं दायर की गई हैं, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए अहम फैसला भी सुनाया. नीट काउंसलिंग पर रोक लगाने संबंधी याचिका की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया, जिससे यह बात तो स्‍पष्‍ट हो गई कि नीट की काउंसलिंग पर किसी तरह की रोक नहीं लग सकेगी. अब ग्रेस मार्क्‍स पाने वाले परीक्षार्थियों को दोबारा परीक्षा देनी होगी. सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि इस परीक्षा में केवल वही छात्र शामिल होंगे, जिनको ग्रेस मार्किंग मिली थी. कोर्ट में एनटीए ने क्‍या कहा नीट परीक्षा कराने वाली परीक्षा एजेंसी एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि एनटीए की ओर से गठित कमेटी ने 12 जून को एक बैठक में छात्रों का डर दूर करने के लिए कुछ निर्णय लिए हैं जो इस प्रकार हैं- 1. समिति का विचार है कि 1563 उम्मीदवारों को NEET परीक्षा के लिए दोबारा परीक्षा देनी होगी. 1563 उम्मीदवारों को जारी किए गए सभी स्कोर कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे. दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी. जो लोग इस पुन: परीक्षा में शामिल नहीं होंगे, उन्हें बिना ग्रेस मार्क के परीक्षा देनी होगी. 2- NTA ने कहा 1563 परीक्षार्थियों के लिए 23 जून को दोबारा नीट की परीक्षा होगी, उसके बाद काउंसलिंग होगी. NTA ने कहा कि तीसरी याचिका में पेपर लीक का मामला सुप्रीम कोर्ट के समक्ष नही है. 3- सुप्रीम कोर्ट ने NTA की बात को रिकॉर्ड पर लिया. SC ने कहा कि दोबारा परीक्षा की तारीख आज ही तय होगी. जिसके बाद 23 जून की तारीख तय की गई इस डेट पर 1563 छात्रों की दोबारा परीक्षा होगी और 30 जून से पहले इसके नतीजे आ जाएंगे. 4- सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ग्रेस मार्किंग को लेकर आई याचिका का निस्तारण कर दिया गया है. इसकी अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी. Tags: NEET, Neet exam, NEET Topper, NEET UG 2023, Supreme CourtFIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 11:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed