मुहर्रम के जुलूस में लहराया यह झंडा वीडियो देखते ही पुलिस ने लिया एक्शन

Bhadohi News Today: यूपी के भदोही में मुहर्रम का चांद दिखने पर जुलूस निकाला गया था. इसमें कुछ बदमाशों ने फिलिस्तीन का झंडा लहरा दिया. मंगलवार का यह झंडा लहराने वीडियो सामने आते ही पुलिस महमके में हडकंप मच गया.

मुहर्रम के जुलूस में लहराया यह झंडा वीडियो देखते ही पुलिस ने लिया एक्शन
भदोहीः उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से बड़ी खबर है. यहां मुहर्रम का चांद दिखने पर जुलूस निकाला गया था. इसमें कुछ बदमाशों ने फिलिस्तीन का झंडा लहरा दिया. मंगलवार का यह झंडा लहराने वीडियो सामने आते ही पुलिस महमके में हडकंप मच गया. वीडियो सोशल मीडिया वायरल होते ही पुलिस ने मामले में बड़ा एक्शन लिया है. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. फिलिस्तीन का झंडा लेकर नारेबाजी उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के औराई थाना इलाके में मुहर्रम का चांद दिखने पर निकाले गए जुलूस में कथित तौर पर फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराए जाने का वीडियो सामने आया था. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि युवकों द्वारा फिलिस्तीन का झंडा लहराए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही थी. यह भी पढ़ेंः एक ही दिन, महीना भी एक, साथ में आता है पूरे गांव का जन्मदिन, चाहे बच्‍चा हो या बूढ़ा.. हैरान कर देगी वजह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो पुलिस से मिली जानकारी के मुताबित रविवार रात कुछ युवकों ने बिना अनुमति के राष्ट्रीय राजमार्ग पर माधोसिंह इलाके में जुलूस निकाला था. उन्होंने बताया कि जुलूस में कुछ लोगों ने फिलिस्तीन का झंडा लेकर नारेबाजी की. फिर सोमवार को जुलूस का एक वीडियो वायरल होने के बाद जांच में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 197 (2) (संविधान पर अविश्वास) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. मामले का वीडियो वायरल होने के बाद उस पर लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. लोग जमकर इसका विरोध कर रहे हैं, और झंडा लहराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान वीडियो के आधार पर की गई है. Tags: Bhadohi News, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 17:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed