IIT IIM नहीं यहां से की पढ़ाई मिला 15 करोड़ से अधिक का पैकेज
IIT IIM नहीं यहां से की पढ़ाई मिला 15 करोड़ से अधिक का पैकेज
JEE Success Story: आईआईटी और आईआईएम से पढ़ाई करने के पीछे अधिकांश लोगों का मकसद अच्छी सैलरी पैकेज वाली नौकरी पाना होता है. लेकिन इन दोनों कॉलेजों से इतर इस कॉलेज से पढ़ाई करने वालों को करोड़ों का पैकेज मिलता है.
Success Story: इंजीनियरिंग या MBA करने के पीछे लोगों का मकसद अच्छी सैलरी वाली नौकरी पाना होता है. जो भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं, उनकी पहली पसंद IIT होती है. लेकिन MBA करने वालों की पहली च्वाइस IIM होती है. आईआईटी में एडमिशन पाने के लिए जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड की परीक्षा को पास करना होता है. वहीं आईआईएम में दाखिला के लिए कैट की परीक्षा को पास करना होता है. इन दोनों कॉलेजों में दाखिला मिलने का मतलब अच्छी सैलरी वाली नौकरी का पाना है. IIT और IIM के इतर हम एक ऐसे कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां 1.8 करोड़ का पैकेज मिलता है. इस कॉलेज का नाम NIT पटना है.
1 करोड़ से अधिक का मिला पैकेज
एनआईटी पटना के छात्र अभिषेक कुमार ने वर्ष 2022 में इतिहास रच दिया था. उन्हें दिग्गज कंपनी Amazon से 1.8 करोड़ रुपये की नौकरी का ऑफर मिला था. इतना बड़ा ऑफर अब तक किसी भी NIT छात्र को नहीं मिला है. एनआईटी के इस छात्र को मिलना वाला यह ऐतिहासिक पैकेज IIT और IIM के छात्रों को भी नहीं दिया जाता है. लेकिन बिहार के पटना में स्थित एनआईटी के इस छात्र को इतनी बड़ी सैलरी पैकेज वाली नौकरी मिली है.
एनआईटी पटना से की पढ़ाई
अभिषेक कुमार बिहार के झाझा के रहने वाले हैं. उन्होंने एनआईटी पटना से कंप्यूटर साइंस ब्रांच से बीटेक की पढ़ाई की है. उन्हें 21 अप्रैल, 2022 को Amazon में सेलेक्शन होने की खबर आई थी. उन्होंने दिसंबर 2021 में कोडिंग टेस्ट दिया. इसके बाद उन्होंने 13 अप्रैल, 2022 को एक घंटे के तीन राउंड का इंटरव्यू दिए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिषेक का जर्मनी और आयरलैंड के विशेषज्ञों ने इंटरव्यू लिया और वह ब्लॉकचेन पर अपने प्रोजेक्ट से इंटरव्यू लेने वाले को प्रभावित करने में कामयाब रहे.
डच बैंक में कर रहे हैं काम
अभिषेक के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार अभी वह डच बैंक, बर्लिन में काम कर्यरत रहे हैं. उनके प्रोफाइल में लिखा है, “मैं लगभग 1 वर्ष के अनुभव वाला एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूं. मुझे जावा, सी++, स्प्रिंग बूट, जावास्क्रिप्ट, लिनक्स और विभिन्न डेटाबेस में अनुभव है. मुझे नेटवर्किंग, बैकएंड और डेटाबेस इंजीनियरिंग का बहुत अच्छे से नॉलेज है. मैं सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के क्षेत्र में हमेशा नई चुनौतियों की तलाश में रहता हूं.”
अभिषेक कुमार से पहले एनआईटी पटना की अदिति तिवारी को फेसबुक से सबसे अधिक 1.6 करोड़ रुपये का पैकेज मिला था. अदिति तिवारी इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशंस इंजीनियरिंग (ECE) की छात्रा थीं और उन्हें फेसबुक में फ्रंट एंड इंजीनियर के तौर पर काम करने के लिए चुना गया था. अदिति तिवारी के पिता टाटा स्टील में काम करते हैं जबकि उनकी मां सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं. अदिति तिवारी से पहले एनआईटी पटना की एक और छात्रा संप्रीति यादव को गूगल में 1.11 करोड़ रुपये का पैकेज मिला था.
ये भी पढ़ें…
आपके बच्चे को यहां मिल गया दाखिला, तो वायुसेना में बन जाएंगे ऑफिसर, ऐसे मिलेगा एडमिशन
जेईई एडवांस्ड की आंसर की jeeadv.ac.in पर इस दिन होगी जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Tags: Iit, JEE Advance, Jee main, Success StoryFIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 12:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed