छोटी बेटी फिल्मों में दिखा रही जलवा बड़ी बहन मेजर बनकर कर रही देश सेवा
छोटी बेटी फिल्मों में दिखा रही जलवा बड़ी बहन मेजर बनकर कर रही देश सेवा
दिशा और खुशी पाटनी के पिता, जगदीश सिंह पाटनी, लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताते हैं कि वह अपनी बेटियों की सफलता से बेहद गर्वित महसूस करते हैं. पहले वह अपने पुलिस विभाग के पद से जाने जाते थे, लेकिन अब वह अपनी बेटियों के नाम से पहचाने जाते हैं.
बरेली: कहते हैं कि लड़कियां किसी से कम नहीं होतीं, और इस बात को सच कर दिखाया है बरेली की बेटियां दिशा पाटनी और उनकी बड़ी बहन खुशी पाटनी ने. दोनों ने अपनी मेहनत से बरेली का नाम रोशन किया है. दिशा पाटनी ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है, जबकि खुशी पाटनी भारतीय सेना में मेजर के पद पर तैनात हैं. इनके पिता, जगदीश सिंह पाटनी, जो पुलिस विभाग से एक बड़े पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, अपनी बेटियों की सफलता से गर्वित हैं.
दिशा पाटनी ने बरेली के चौपला चौराहा के पास जन्म लिया और अपनी शुरुआती पढ़ाई के बाद लखनऊ में बायोटेक्नोलॉजी में कॉलेज की पढ़ाई की. कॉलेज के दौरान एक छोटे से प्रोग्राम में हिस्सा लेने के बाद, दिशा को दोस्तों और शिक्षकों से एक्टिंग में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया. लखनऊ में एक मॉडलिंग ऑडिशन के लिए उन्होंने आवेदन किया, और उनकी किस्मत ने साथ दिया. वह मिस लखनऊ बनीं और इसके बाद कैडबरी का विज्ञापन किया, जिससे उनका करियर शुरू हुआ.
एम.एस. धोनी फिल्म में जलवा
दिशा ने साउथ इंडियन फिल्म “लोफर” से फिल्मी करियर की शुरुआत की, जो एक हिट रही. 2014 में, उन्हें बॉलीवुड में “एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी” में महत्वपूर्ण भूमिका मिली, जिससे उन्होंने पूरे देश में पहचान बनाई. आज दिशा पाटनी बॉलीवुड में एक प्रसिद्ध नाम हैं, और उनके पिता गर्व से कहते हैं कि वह अब अपनी बेटियों के नाम से जाने जाते हैं.
खुशी पाटनी: भारतीय सेना में एक गौरवशाली मेजर
दिशा की बड़ी बहन खुशी पाटनी, पढ़ाई में बेहद होशियार थीं और स्कूल-कॉलेज में हमेशा अव्वल रहीं. कॉलेज के दौरान जब उन्हें प्लेसमेंट का मौका मिला, तो उन्होंने इसे छोड़कर सेना की तैयारी शुरू की. उनकी मेहनत रंग लाई और वह भारतीय सेना में चयनित हुईं. उन्होंने धीरे-धीरे सेकंड लेफ्टिनेंट, लेफ्टिनेंट, कैप्टन और अब मेजर के पद तक का सफर तय किया है. खुशी पाटनी इस समय मिजोरम में तैनात हैं और देश की सेवा कर रही हैं.
परिवार का गर्व और संतोष
दिशा और खुशी पाटनी के पिता, जगदीश सिंह पाटनी, लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताते हैं कि वह अपनी बेटियों की सफलता से बेहद गर्वित महसूस करते हैं. पहले वह अपने पुलिस विभाग के पद से जाने जाते थे, लेकिन अब वह अपनी बेटियों के नाम से पहचाने जाते हैं. बरेली में लोग उन्हें उनकी बेटियों की उपलब्धियों के कारण सम्मान देते हैं, जिससे उनका सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है.
बरेली का नाम रोशन किया
दिशा और खुशी ने अपनी मेहनत और समर्पण से न केवल अपने परिवार का, बल्कि पूरे बरेली का नाम रोशन किया है, और यह साबित कर दिया है कि लड़कियां किसी से कम नहीं होतीं.
Tags: Bollywood films, Disha Patani, Local18FIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 10:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed