हॉट सीट रायबरेली में मतदान जारी पहुंच सकते हैं राहुल गांधी

संवेदनशील व अति संववदनशील बूथों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है. बीजेपी प्रत्याशी दिनेश सिंह सेंटर स्कूल में मतदान करेंगे. बीजेपी विधायक अदिति सिंह लालूपुर गांव में मतदान करेंगी.

हॉट सीट रायबरेली में मतदान जारी पहुंच सकते हैं राहुल गांधी
रायबरेली: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का आज मतदान जारी है. उत्तर प्रदेश के 14 लोकसभा सीटों पर मतदान चल रहा है. इसी कड़ी में देश के बहुचर्चित सीटों में से एक रायबरेली में भी वोटिंग चल रही है. रायबरेली में कुल 17 लाख 83 हजार 571 मतदाता मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे. इसमें 8 लाख 52 हजार 552 महिला मतदाता. वही 9 लाख 30 हजार 983 पुरुष मतदाता शामिल हैं. रायबरेली में कुल 1236 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जबकि 1867 बूथ बनाये गए हैं. बता दें कि रायबरेली सीट में लड़ाई बिल्कुल दिलचस्प है. एक तरफ इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार कांग्रेस से राहुल गांधी और वहीं दूसरी तरफ बीजेपी से दिनेश प्रताप सिंह व बसपा से ठाकुर प्रसाद यादव चुनावी मैदान में हैं. संवेदनशील व अति संववदनशील बूथों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है. बीजेपी प्रत्याशी दिनेश सिंह सेंटर स्कूल में मतदान करेंगे. बीजेपी विधायक अदिति सिंह लालूपुर गांव में मतदान करेंगी. जबकि बीजेपी नेता व विधायक मनोज पांडेय आचार द्विवेदी इंटर कालेज में मतदान करेंगे. इस बीच खबर है कि कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी आज रायबरेली आ सकते हैं और मतदान स्थलों पर जाकर निरीक्षण कर सकते हैं. बता दें कि देश के छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीट पर सोमवार को पांचवें चरण के चुनाव के लिए मतदान जारी है, इस चरण में दो ‘हाई प्रोफाइल’ सीट रायबरेली और अमेठी में भी मतदान होगा, जहां से क्रमश: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मैदान में हैं. इनके अलावा इस चरण में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की चुनावी किस्मत का भी फैसला होगा. इस दौर में 4.26 करोड़ महिलाओं और 5,409 ‘थर्ड जेंडर’ के मतदाताओं सहित 8.95 करोड़ से अधिक लोग मतदान करने के पात्र हैं और 94,732 मतदान केंद्रों पर 9.47 लाख मतदान अधिकारी तैनात किए गए हैं. सोमवार को महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, ओडिशा की पांच और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की एक-एक सीट पर मतदान जारी है. पांचवें चरण में जिन सीट पर मतदान होगा उनमें से 40 से अधिक सीट राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पास थी. मतदान की पूर्व संध्या पर, निर्वाचन आयोग ने रविवार को बताया कि मुंबई, ठाणे और लखनऊ के मतदाताओं ने अतीत में मतदान के प्रति उदासीनता दिखाई है और वहां के शहरवासियों से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है. पिछले चार चरणों में अब तक कुल 66.95 प्रतिशत मतदान हुआ है. उत्तर प्रदेश में इस चरण में 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों मोहनलालगंज (आरक्षित), लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन (आरक्षित), झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी (आरक्षित), बाराबंकी (आरक्षित), फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा में मतदान होगा. Tags: Loksabha Election 2024, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 07:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed