IPS Story: महाराष्ट्र की पहली महिला DGP जो 22 साल की उम्र में बन गईं आईपीएस
IPS Story: महाराष्ट्र की पहली महिला DGP जो 22 साल की उम्र में बन गईं आईपीएस
IPS Story, DGP Rashmi Shukla: महाराष्ट्र की पहली महिला डीजीपी एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने भाषण में उनका जिक्र किया है. महाराष्ट्र के एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र में पहली बार एक महिला डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) पुलिस का नेतृत्व कर रही हैं. आइए जानते हैं कि कौन हैं ये महिला आईपीएस, जो महाराष्ट्र की पहली महिला डीजीपी बनी हैं.
IPS Story, DGP Rashmi Shukla: महाराष्ट्र की पहली महिला डीजीपी का नाम रश्मि शुक्ला है. वह वर्ष 1988 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. उन्हें 4 जनवरी 2024 को महाराष्ट्र का नया डीजीपी बनाया गया. राज्य सरकार के गृह विभाग ने इसके लिए आदेश जारी किया था. इससे पहले वह प्रतिनियुक्ति पर सशस्त्र सीमा बल (SSB) की महानिदेशक (DG) के रूप में तैनात थीं. बता दें कि आईपीएस अधिकारी व उस समय के डीजीपी रजनीश सेठ 31 दिसंबर 2023 को रिटायर हो गए थे, जिसके बाद मुंबई के पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. बाद में राज्य सरकार ने रश्मि शुक्ला को 4 जनवरी 2024 को नया डीजीपी नियुक्त किया गया.
प्रयागराज से है गहरा नाता
महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला राज्य की सबसे सीनियर आईपीएस अफसर हैं. वह तीन साल केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर रहीं. जून में उनका रिटायरमेंट था, लेकिन उन्हें एक्सटेंशन दिया गया है. रश्मि शुक्ला का नाता उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से रहा है. उन्होंने प्रयागराज से ही अपनी पढ़ाई लिखाई की है. प्रयागराज से ही उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. वह 24 साल की उम्र में आईपीएस बन गईं थीं. रश्मि शुक्ला की शादी उदय शुक्ला से हुई है. उदय वर्तमान में मुंबई में आरपीएफ में कार्यरत हैं.
किन किन पदों पर रहीं हैं रश्मि शुक्ला
आईपीएस रश्मि शुक्ला नागपुर ग्रामीण की पुलिस अधीक्षक भी रही हैं. इसके अलावा वह साउथ सेंट्रल जोन कल्चरल सेंटर की डायरेक्टर भी रहीं. वह पुणे पुलिस कमिश्नर भी रहीं. वह एसआईडी चीफ के पद पर भी तैनात रहीं. उन पर राजनेताओं के फोन टैप करवाने के आरोप भी लगे थे. इस मामले में पुणे और मुंबई में उन पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी. बाद में सरकार बदलने पर उनके खिलाफ केस वापस ले लिया और उन्हें क्लिन चिट दे दी गई.
Tags: IPS Officer, IPS officers, Success Story, UPSC, Upsc exam, Upsc topperFIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 20:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed