ओलंपिक मेडल विजेता रवि दहिया रिचा संग लिए 7 फेरे कौन है दुल्हनियां
Wrestler Ravi Kumar Dahiya Marriage: हरियाणा के सोनीपत के पहलवान और ओलंपिक में मेडल विजेता रवि दहिया ने रिचा के साथ शादी की है. गोहाना के रहने वाले रवि की शादी रविवार रात को हुई. इस दौरान उन्होंने दहेज में केवल एक रुपये लिया. दहिया ने टोक्यो ओलंपिक ने रजत पदक जीता था.