6 राज्य 30 केस थाना प्रभारी से सांठगांठ माफिया की बिल्डिंग पर चला बुलडोजर
6 राज्य 30 केस थाना प्रभारी से सांठगांठ माफिया की बिल्डिंग पर चला बुलडोजर
Illegal Liquor JCB: सोनीपत आबकारी विभाग ने 10 अप्रैल को भूपेंद्र दहिया के कई ठिकानों से लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद की थी, जिसमे एक ठिकाना गांव जटोला में अवैध रूप से बनी एक बिल्डिंग भी थी. इसे लेकर डीटीपी विभाग ने भारी पुलिस बल की तैनाती में बिल्डिंग गिरवा दी.
सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत जिले में अवैध शराब का धंधा करने वाला माफिया पर प्रशासन का डंडा चला है. प्रशासन ने कारोबारी की बिल्डिंग को गिरा दिया है. हैरान करने वाली बात यह है कि शराब कारोबारी पर 30 केस दर्ज हैं. बता दें कि लॉकडाउन में खरखोदा थाना के मालखाना से तत्कालीन थाना प्रभारी के साथ मिलकर भूपेंद्र दहिया अवैध शराब का कारोबार शुरू किया.
दरअसल, अब हरियाणा और अन्य राज्यों में शराब तस्करी करने के बाद सुर्खियों में आए शराब माफिया भूपेंद्र दहिया के खिलाफ जिला प्रशासन और पुलिस अब सख्त कार्रवाई के मूड में है. जिला प्रशासन ने सोनीपत पुलिस की मौजूदगी में गांव जटोला की उस बिल्डिंग पर पीला पंजा चलाया, जहां से वह आपने शराब तस्करी का अवैध धंधा चलाता था.
बता दें कि सोनीपत पुलिस ने कारोबारी पर गांव पिपली के पूर्व सरपंच रामनिवास पर जानलेवा हमला करने के मामले में 5 हजार रुपये का ईनाम भी रखा है और उसकी गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की लगभग सभी टीमें प्रयास कर रही है. लेकिन, वह पुलिस के हाथ नही लग रहा है. वह बीते वर्ष गांव पिपली में पूर्व सरपंच रामनिवास पर जानलेवा हमला करने में वांछित है.
उधर, सोनीपत आबकारी विभाग ने 10 अप्रैल को भूपेंद्र दहिया के कई ठिकानों से लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद की थी, जिसमे एक ठिकाना गांव जटोला में अवैध रूप से बनी एक बिल्डिंग भी थी. इसे लेकर डीटीपी विभाग ने भारी पुलिस बल की तैनाती में बिल्डिंग गिरवा दी.
कई राज्यों में अवैध कारोबार
गौरतलब है कि हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और गुजरात के साथ-साथ कई राज्यों में अवैध शराब का कारोबार चलाने वाले माफिया भूपेंद्र दहिया की मुश्किलें बढ़ रही है. क्योंकि अब हरियाणा पुलिस उसके इस शराब नेक्सस को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन सोनीपत के साथ मिलकर कड़े कदम उठा रही है. बता दें कि हरियाणा में भी भूपेंद्र दहिया पर 20 मामले आबकारी एक्ट के तहत दर्ज किए गए हैं.
.
Tags: Haryana crime news, Haryana news live, Illegal alcohol, Illegal Liquor Factory, Sonipat news, Sonipat policeFIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 08:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed