बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 16167 नए केस दिल्ली और महाराष्ट्र ने बढ़ाई चिंता
बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 16167 नए केस दिल्ली और महाराष्ट्र ने बढ़ाई चिंता
Covid-19: दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 2,423 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 14.97 प्रतिशत दर्ज की गई. ये संख्या 22 जनवरी के बाद से सबसे ज्यादा है.
नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार चिंता बढ़ा रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 16167 नए केस आए हैं. हालांकि एक दिन पहले के मुकाबले नए मरीजों की संख्या कम है. लेकिन डेली पॉजिटिविटी रेट 6.14 फीसदी पर पहुंच गई है.
दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 2,423 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 14.97 प्रतिशत दर्ज की गई. ये संख्या 22 जनवरी के बाद से सबसे ज्यादा है. वहीं संक्रमण की वजह से दो और व्यक्तियों की मौत हो गई. 22 जनवरी को, संक्रमण दर 16.4 प्रतिशत थी. ये लगातार पांचवां दिन है जब दैनिक मामलों की संख्या 2,000 से ऊपर रही है. लगातार सात दिनों से संक्रमण दर 10 फीसदी से ऊपर बना हुआ है.
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि रविवार को नये मामले पिछले दिन किए गए 16,186 कोविड-19 जांच से सामने आए. कोविड-19 के नये मामलों के साथ ही दिल्ली में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,69,527 हो गई है जबकि मृतक संख्या 26,330 हो गई. दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या 8,048 है, जो पिछले दिन 7,349 थी. बुलेटिन में कहा गया है कि 5,173 मरीज घर पर क्वारंटीन हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 08, 2022, 09:49 IST