आदमपुर चुनावः इनेलो का समर्थन करने जा रहे बाबा जसमेर सिंह के काफिले पर हमला ईंट-पत्थर बरसाए

Aadampur By-elections: हमले के कुछ देर बाद बाबा जसमेर सिंह ने इनेलो को अपना समर्थन दे दिया. आदमपुर पार्टी कार्यालय में इनेलो प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने देर शाम को पत्रकार वार्ता को संबोधित किया.

आदमपुर चुनावः इनेलो का समर्थन करने जा रहे बाबा जसमेर सिंह के काफिले पर हमला ईंट-पत्थर बरसाए
हिसार/आदमपुर. इनेलो को अपना समर्थन देने जा रहे जनता कल्याण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा जसमेर सिंह के काफिले पर कुछ हमलावरों द्वारा इंट-पत्थर बरसाकर हमला कर दिया. यह हमला अग्रोहा से आदमपुर आते समय गांव कोहली के बस स्टैंड पर शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुआ. करीब दो दर्जन हमलावरों ने बाबा के काफिले पर इंट-पत्थर बरसाए. घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. मामले की सूचना मिलते ही आदमपुर पुलिस के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी ली. आदमपुर पुलिस को दी शिकायत में बाबा जसमेर सिंह ने बताया कि वह जनता कल्याण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष है. वह अपने समर्थकों के साथ अग्रोहा से आदमपुर के लिए निकले थे कि रास्ते में गांव कोहली के बस स्टैंड पर करीब साढ़े तीन बजे 20-25 हमलावरों ने इंट-पत्थर बरसाते हुए जानलेवा हमला कर दिया. हमले से जहां काफी गाडिय़ों के शीशे टूट गए वहीं कई समर्थकों को चोटें आई हैं. हमला करने में मुख्य रूप से राजेश उर्फ सुभाष, भूपेंद्र सैनी, राहुल पंडित, सुभाष छिंपा के पिता और गांव सीसवाल के पूर्व सरपंच घीसाराम शामिल थे. बाबा जसमेर में शिकायत में यह भी बताया कि उनकी पार्टी के महासचिव प्रदीप प्रजापति के पास गुरुवार रात पौने 11 बजे गांव सीसवाल के पूर्व सरपंच घीसाराम का फोन आया था और जान से मारने की धमकी दी थी. कुलदीप बिश्नोई का नाम लेते हुए गांव में ना घुसने की चेतावनी भी दी थी. इस बारे में गांव सीसवाल के पूर्व सरपंच घीसाराम से फोन पर संपर्क करना चाहा तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. प्रत्याशी राजेश उर्फ सुभाष से भी संपर्क करना चाहा तो उनसे भी संपर्क नही हो पाया. पुलिस मामले की कर रही जांच आदमपुर थाना प्रभारी सुखजीत सिंह ने बताया कि जनता कल्याण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा जसमेर सिंह ने पुलिस को शिकायत दी है. शिकायत में अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार राजेश, पूर्व सरपंच घीसाराम सहित अन्य लोगों पर आरोप लगाए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हमले के कुछ देर बाद बाबा ने इनेलो को दिया समर्थन हमले के कुछ देर बाद बाबा जसमेर सिंह ने इनेलो को अपना समर्थन दे दिया. आदमपुर पार्टी कार्यालय में इनेलो प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने देर शाम को पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. जनता कल्याण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा जसमेर सिंह महाराज कहा कि अपने समर्थकों और पदाधिकारियों समेत आदमपुर उपचुनाव लड़ रहे इनेलो पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन देने आदमपुर पहुंचे. बाबा जसमेर सिंह ने भाजपा नेता कुलदीप बिश्रोई पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आज जब वह अपने समर्थकों सहित इनेलो उम्मीदवार को समर्थन देने आ रहे थे तो एक साजिश के तहत कुलदीप बिश्रोई ने गांव कोहली में उन पर हमला करवा दिया और उनके समर्थकों की गाडिय़ों के शीशे तोड़ दिए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Haryana news live, Haryana police, Hisar news, Hisar policeFIRST PUBLISHED : October 22, 2022, 06:46 IST