ग्राउंड रिपोर्ट: भाजपा युवा कार्यकर्ता प्रवीण नेत्तारू की हत्या के बाद गुस्सा न्याय की आस में दक्षिण कन्नड़
ग्राउंड रिपोर्ट: भाजपा युवा कार्यकर्ता प्रवीण नेत्तारू की हत्या के बाद गुस्सा न्याय की आस में दक्षिण कन्नड़
Karnataka Praveen Nettaru Murder: कर्नाटक पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा नेता प्रवीण नेत्तारू की हत्या के मामले में बृहस्पतिवार को दक्षिण कन्नड़ जिले से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों का संबंध पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से होने का संदेह है.
बेंगलुरु/रोहिणी स्वामी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के युवा मोर्चा नेता प्रवीण नेत्तारू की तस्वीर पर फूलों की माला और उसके ठीक ऊपर दीवार पर लगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर और उनके बगल में ट्रॉफियों की भरमार. ये वो छवि है, जिसके जरिए मारे गए भाजपा युवा विंग कार्यकर्ता के घर के लोग उसकी जिंदगी को समेटने की कोशिश कर रहे हैं.
प्रवीण के पिता, शेखर पुजारी ने कहा, ‘मेरे बेटे की मौत इस इलाके में आखिरी मौत हो. उसकी मौत बेकार नहीं जानी चाहिए. हम हाथ जोड़कर अपने बेटे के लिए न्याय चाहते हैं और कृपया सुनिश्चित करें कि हत्यारे छूटे नहीं. हमने माता-पिता के रूप में बहुत कुछ सहा है और हम केवल यही चाहते हैं कि सरकार अब प्रवीण के हत्यारों को ढूंढे और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दे.’ इस दौरान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी पीड़ित के घर पर मौजूद थे. न्यूज़18 से बात करते हुए प्रवीण की मां रत्नावती ने कहा, ‘मेरे बेटे की हत्या के पीछे जिन लोगों का हाथ है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए. जिसने भी ऐसा किया उसे फांसी दी जानी चाहिए.’
‘हत्यारों पर जल्द होगी कार्रवाई’
बोम्मई ने परिवार को आश्वासन दिया कि पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ेगी. मुख्यमंत्री ने मीडिया से कहा कि प्रवीण की मां ने कहा कि बेटे की मौत का न्याय मिलने तक उन्हें शांति नहीं मिलेगी, लेकिन हत्यारों पर जल्द कार्रवाई के मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी परिवार अपने गुस्से पर कायम रहा और जब सीएम क्षेत्र से जाने लगे, तो उन्हें उनके ट्रैक पर ही रोक दिया. ‘न्याय बेकू’ (हम न्याय चाहते हैं) के नारे के बीच बोम्मई को प्रवीण के घर के पास मौजूद स्थानीय लोगों को यह समझाने के लिए मजबूर होना पड़ा कि असली हत्यारों की गिरफ्तारी तक प्रशासन चैन से नहीं बैठेगा. एक पड़ोसी ने जमीन के समतल टुकड़े की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘घर के ठीक पीछे की जगह को देखिए. वहीं अब प्रवीण को रखा गया है. यह वह जगह थी जहां वह अपने परिवार के लिए एक बड़ा घर बनाना चाहते थे.
पीएफआई से संबंधित दो लोग गिरफ्तार
प्रवीण की हत्या की जांच में जुटी पुलिस ने दो लोगों – हावेरी जिले के सावनूर से जाकिर (29) और दक्षिण कन्नड़ के बेल्लारे से 27 साल के मोहम्मद शफीक – को गिरफ्तार किया है और हत्या में इन दोनों की भूमिका का पता लगाया जा रहा है. दोनों का संबंध पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से होने का संदेह है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रिपोर्टर को बताया कि गिरफ्तार किए गए दो लोगों की निश्चित रूप से हमले में एक भूमिका है, लेकिन उन्हें अभी तक उस व्यक्ति का पता नहीं चल पाया है जिसने प्रवीण की हत्या की थी.
क्या घृणा की वजह से की गई हत्या?
न्यूज़18 को पता चला है कि पुलिस को एक आरोपी शफीक और प्रवीण के बीच निजी ताल्लुकात का पता चला है. प्रवीण ने करीब 18 महीने पहले जो चिकन की दुकान लगाई थी, वहां शफीक के पिता इब्राहिम ने कुछ महीने काम किया था. इब्राहिम ने न्यूज़18 से कहा, ‘मुझे तीन महीने बाद दुकान छोड़नी पड़ी क्योंकि मेरी देखने की क्षमता पर असर पड़ा था और मैं काम जारी नहीं रख सका. फिर मैंने एक चित्रकार के रूप में काम करना शुरू कर दिया.’
हालांकि, इब्राहिम की पत्नी अंशिफा स्वीकार करती है कि उसका पति पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का स्थानीय क्षेत्र का निवासी है, लेकिन साथ में वह यह बात भी स्पष्ट करती है कि उनकी प्रवीण से कोई दुश्मनी नहीं थी और उनके परिवार को केवल इसलिए निशाना बनाया जा रहा था क्योंकि वे मुस्लिम थे. अंशिफा ने रिपोर्टर से कहा, ‘मेरा बेटा (शफीक) हर दिन प्रवीण से मिलता था और वे दोस्तों की तरह बात करते थे. पुलिस आई और हमारे बेटे को यह कहकर ले गई कि हत्या के पीछे उसका हाथ है. यह बिल्कुल भी सच नहीं है.’
‘प्रवीण का पीछा किया जा रहा था’
पुत्तूर के एक अन्य स्थानीय भाजयुमो नेता ने न्यूज़18 को बताया कि शफीक इस बात से नाराज था कि उसके पिता की चिकन की दुकान में नौकरी चली गई थी और चूंकि वह प्रवीण को अच्छी तरह से जानता था, इसलिए हमलावरों के लिए हर दिन उसकी हर हरकत को ट्रैक करना आसान था ताकि उपयुक्त समय मिल सके और उसे मार दे. भाजयुमो नेता ने कहा, ‘प्रवीण का पीछा किया जा रहा था. उसने हमें और पुलिस को भी बताया. लेकिन उसके बयान पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. यह पुलिस की पूरी तरह से निष्क्रियता है. जब उसने पुलिस को बताया कि उसे संदेह है कि उसका पीछा किया जा रहा है, तो स्थानीय पुलिस ने उसे बताया कि उनके पास अन्य नेताओं की एक सूची है जो मसूद की हत्या के बाद हमले के रडार पर थे और उस लिस्ट में उसका नाम नहीं था.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bengaluru, BJP, KarnatakaFIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 18:54 IST