PM के किले में प्रियंका-डिंपल के रोड शो का कैसा असर क्या बता रहीं तस्वीरें

Priyanka Gandhi Dimple Yadav Roadshow: लोकसभा चुनाव 2024 में वोटिंग अब अपने अंतिम दौर मैं है. 7 चरण में हो रहे चुनाव में 6 चरण की वोटिंग हो चुकी है. 7वें चरण की वोटिंग 1 जून को होगी और रिजल्ट 4 जून को आएगा. 7वें चरण में आने वाली लोकसभा सीटों पर राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. 7वें चरण में वाराणसी हॉट सीट है. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां से BJP के उम्मीदवार हैं. इस सीट पर इंडिया गठबंधन भी पूरी ताकत झोंक रहा है.

PM के किले में प्रियंका-डिंपल के रोड शो का कैसा असर क्या बता रहीं तस्वीरें