यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट को लेकर ये है लेटेस्ट अपडेट्स जानें कब होगा जारी
यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट को लेकर ये है लेटेस्ट अपडेट्स जानें कब होगा जारी
UP Police Constable Result 2024 Date: यूपी पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट जल्द जारी किया जा सकता है. जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे सीधे इस लिंक uppbpb.gov.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
UP Police Constable Result 2024 Date: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) जल्द ही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला है. हालांकि सटीक तारीख और समय की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि रिजल्ट इस सप्ताह के अंत तक जारी की जा सकती है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की गई थी.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://uppbpb.gov.in/ के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. भर्ती अभियान का उद्देश्य कांस्टेबल के 60,244 पदों को भरना है. इनमें अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए 24,102 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 6,024, एससी के लिए 12,650, एसटी के लिए 1,204 और ओबीसी के लिए 16,264 पद शामिल हैं. UPPRPB ने UP पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है.
इससे पहले 23 अगस्त को यूपी पुलिस कांस्टेबल आंसर की 11 सितंबर को जारी की गई थी. इसके बाद 24 अगस्त की परीक्षा 12 सितंबर को, 25 अगस्त की परीक्षा 13 सितंबर को, 30 अगस्त की परीक्षा 14 सितंबर को और 31 अगस्त की परीक्षा 15 सितंबर को जारी की गई थी.
UP Police Constable Result 2024 ऐसे करें चेक
यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर “रिजल्ट” टैब ढूंढें और उस पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा.
आवश्यक क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके लॉग इन करें.
रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
अपना रिजल्ट चेक करें और इसे डाउनलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोज करें और इसे सेव करें.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए चयन प्रक्रिया
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) सहित फिजिकल टेस्ट शामिल हैं. उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट से भी गुजरना होगा. चयन प्रक्रिया के प्रत्येक दौर के बाद एक फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. लिखित परीक्षा पास करने वालों को अगले चरणों की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा राज्य के 67 जिलों में 1,174 केंद्रों पर हुई है. उम्मीदवारों को यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्टों के नवीनतम अपडेट के लिए नियमित रूप से UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट को बीच-बीच में देखते रहें.
ये भी पढ़ें…
IIT से मास्टर डिग्री करनी है, तो जल्द कर लें ये काम, नहीं तो अधूरा रह जाएगा सपना
NEET में टॉप 1 रैंक, 12वीं में 95.8% मार्क्स, यहां से की MBBS की पढ़ाई, अब करते हैं ये काम
Tags: UP police, UP Police ExamFIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 17:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed