दो शिफ्टों में होगी यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा इन जिलों में बनें अधिक सेंटर

UP Police Constable Exam Update: यूपी पुलिस कांस्टेबल की पुनः परीक्षा की डेटशीट जारी हो चुकी है. यह परीक्षा रोजाना दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. इसके लिए परीक्षा केंद्र रेलवे स्टेशन से 10 किलोमीटर की परिधि में बनाए गए हैं. 

दो शिफ्टों में होगी यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा इन जिलों में बनें अधिक सेंटर
UP Police Exam Update: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर यूपी पुलिस कांस्टेबल पुनः परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. इसके तहत परीक्षा रोजाना दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर होगी. उम्मीदवारों की सुविधाओं को देखते हुए परीक्षा केंद्र रेलवे स्टेशन से 10 किलोमीटर की परिधि में बनाए गए हैं. लखनऊ में सबसे अधिक ज्यादा 81 और वाराणसी में 80 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त तक आयोजित की जाएगा. इसके लिए हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगे रहेंगे. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी और प्रत्येक पाली में लगभग 5 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे. यूपी पुलिस द्वारा जारी नोटिस के अनुसार जन्माष्टमी उत्सव को देखते हुए परीक्षा की डेटशीट में अंतर किया गया है. पेपर लीक के आरोपों की वजह से हुई थी कैंसिल  यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए 17 और 18 फरवरी, 2024 को आयोजित प्रारंभिक भर्ती परीक्षा को पेपर लीक के आरोपों की वजह से कैंसिल कर दिया गया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया था कि छह महीने के भीतर पुनः परीक्षा होगी. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद के लिए आयोजित की जाती है. यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा उत्तर प्रदेश की राज्य पुलिस सेवा के लिए एक एंट्री लेवल की भर्ती है. यूपी पुलिस कांस्टेबल में भरे जाने वाले पद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने यूपी पुलिस कांस्टेबल के पद के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए कुल 60,244 रिक्तियां जारी की थी. इसके बारे में कैटेगरी वाइज नीचे विस्तार से चेक कर सकते हैं. अनारक्षित- 24102 पद ई.डब्लू.एस- 6024 पद अन्य पिछड़ा वर्ग- 16264 पद अनुसूचित जाति- 12650 पद अनुसूचित जनजाति- 1204 पद कुल पदों की संख्या- 60244 पद ये भी पढ़ें… IIT, NIT नहीं यहां से की पढ़ाई, 5वीं प्रयास में क्रैक किया UPSC, आखिर अब क्यों सुर्खियों में है यह IAS Officer Tags: Government jobs, Govt Jobs, Jobs, UP police, UP Police ExamFIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 08:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed