PM Modi in Gujarat: गुजरात में अब तक का सबसे लंबा रोड शो करेंगे PM मोदी 50 किमी तक जाएगा काफिला

PM Modi Roadshow in Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में 50 किलोमीटर से अधिक रोड शो करने वाले हैं. इसके लिए राज्य बीजेपी सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. बताया गया कि PM का यह रोड शो अब तक का सबसे लंबा रोड शो है.

PM Modi in Gujarat: गुजरात में अब तक का सबसे लंबा रोड शो करेंगे PM मोदी 50 किमी तक जाएगा काफिला
हाइलाइट्सगुजरात में आज PM नरेंद्र मोदी करेंगे रोड शोदोपहर लगभग 3:30 बजे शुरू होगा अभियान50 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय करेंगे प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद: गुजरात में चुनावी सरगर्मियां तेज हैं. राजनीतिक दलों के नेताओं ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. राष्ट्रीय नेताओं से लेकर पार्टी के वार्ड मेंबर तक गली मोहल्लों में अपने-अपने दलों का प्रचार कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गुजरात में कई बड़ी रैलियां कर चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दो दिनों के अंतराल के बाद आज गुजरात चुनाव प्रचार के अभियान पर लौटेंगे. गुजरात में विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए आज मतदान जारी है. बताया गया कि विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए इस बार प्रधानमंत्री 16 विधानसभा क्षेत्रों में, तीन घंटे के मेगा रोड शो के साथ अभियान की शुरुआत करेंगे. भाजपा के अनुसार, रोड शो नरोदा गाम से शुरू होकर गांधीनगर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र में 50 किमी से अधिक की दूरी तय करेगा. आज दोपहर साढ़े तीन बजे प्रधानमंत्री का रोड शो शुरू होने की संभावना है. रोड शो, दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे से शुरू होकर 6:30 बजे तक चलने की उम्मीद है. पहले चरण के लिए मतदान जारी बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी रास्ते में पड़ने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सरदार वल्लभभाई पटेल और नेताजी सुभाष चंद्र बोस सहित देश की प्रमुख हस्तियों के स्मारकों पर कम से कम 35 जगहों पर रुकेंगे. इस दौरान बापूनगर, ठक्करबपानगर, निकोल, जमालपुर खड़िया अमराईवाड़ी, मणिनगर, दानीलिम्बाडा, एलिसब्रिज, वेजलपुर, घाटलोडिया, नारनपुर, साबरमती ऐसे निर्वाचन क्षेत्र हैं जिन्हें प्रधानमंत्री आज के रोड शो में कवर करेंगे. इस बीच आज पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान जारी है. आज गुजरात की कुल 89 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. 5 दिसंबर को दूसरे चरण के मतदान के बाद 8 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. गुजरात चुनाव को लेकर राजनीतक दल अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. भाजपा, कांग्रेस और आप, तीनों ने राज्य में सरकार बनाने दावा ठोका है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat Assembly Election, Gujarat Assembly Elections, Gujarat Election, PM ModiFIRST PUBLISHED : December 01, 2022, 14:46 IST