दिल्लीवालों ने सर्दी में पहले कब देखी थी ऐसी बारिश टूट गया 101 साल का रिकॉर्ड

Delhi Rain News: दिल्ली में हुई बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड साल, दशक नहीं बल्कि सदी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इतिहास में 1901 के बाद सबसे अधिक बारिश बीते 24 घंटे में हुई है. सफदरजंग स्टेशन में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड किया गया.

दिल्लीवालों ने सर्दी में पहले कब देखी थी ऐसी बारिश टूट गया 101 साल का रिकॉर्ड
Delhi Rain News: दिल्ली में बिन मौसम बरसात ने माहौल बदल दिया है. दिन में भी रात सा अंधेरा छाया हुआ है. कभी तेज तो कभी धीमी बारिश हो रही है. दिल्ली-नोएडा हो या गाजियाबाद-गुरुग्राम सब जगह पानी-पानी हो चुका है. सीधे शब्दों में कहें तो कंपकंपाती सर्दी के बीच दिल्ली में हुई बारिश ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल, दिल्ली में बीते 24 घंटों में शनिवार सुबह 8:30 बजे तक 41.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. यह पिछले 101 सालों में दिसंबर महीने में एक दिन में हुई सबसे अधिक बारिश है. आईएमडी यानी मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में इससे पहले 3 दिसंबर 1923 को एक दिन में सबसे अधिक 75.7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस बारिश ने दिसंबर 2024 को मासिक बारिश के मामले में 1901 में शुरू हुए रिकॉर्ड के बाद से पांचवां सबसे ज्यादा बारिश वाला महीना बना दिया है. आईएमडी अधिकारी के मुताबिक, आज सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटों के दौरान हुई बारिश 1901 के बाद से दूसरी सबसे अधिक बारिश है. मासिक बारिश के मामले में यह पांचवां सबसे अधिक बारिश वाला महीना है. पिछले 24 घंटों में हुई बारिश का मतलब है कि शुक्रवार से लेकर शनिवार तक हुई कुल बारिश. इस बीच शनिवार को दिल्ली में बादल छाए रहे और मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताते हुए दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसका मतलब है कि दिल्ली में अभी मौसम ऐसा ही रहेगा. अभी और बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के साथ इसकी परस्पर क्रिया के कारण दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में हल्की से मध्यम बारिश/गरज के साथ बारिश हो रही है. शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस ज़्यादा 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. नोएडा में तो कल रात ओले भी गिरे. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार सुबह 9 बजे दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ और AQI 152 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है. 0 और 50 के बीच AQI को ‘अच्छा,’ 51 और 100 को ‘संतोषजनक,’ 101 और 200 को ‘मध्यम,’ 201 और 300 को ‘खराब,’ 301 और 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच AQI को ‘गंभीर’ माना जाता है. Tags: Delhi Rain, Delhi Rainfall, Delhi weather, IMD forecastFIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 12:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed