पानीपत में दर्दनाक हादसा स्कूली बच्चों से भरा ऑटो पलटा मासूम की मौके पर ही मौत
पानीपत में दर्दनाक हादसा स्कूली बच्चों से भरा ऑटो पलटा मासूम की मौके पर ही मौत
तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर ऑटो पलटा, नीचे दबने से 13 साल के मासूम बच्चे की मौत, हादसे के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस अब मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.
सुमित भारद्वाज
पानीपत. शहर में एक बार फिर तेज रफ्तार के चलते एक जान चली गई. यहां पर डाहर गोल चक्कर के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में एक 13 साल के मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. ऑटो में कई स्कूली बच्चे सवार थे जिन्हें हल्की चोट आई हैं. मृतक बच्चे की पहचान सोमनाथ के तौर पर हुई है जो दोपहर में डाहर गांव में मौजूद अपने स्कूल से महाराणा गांव में अपने घर जा रहा था.
हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पहले बच्चे को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पानीपत सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया. साथ ही परिजनों को सूचित किया गया.
फरार हुआ ऑटो चालक
जानकारी के अनुसार ऑटो में और भी स्कूली बच्चे सवार थे लेकिन उनको मामूली चोट आई है. जिसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक लापरवाही से ऑटो तेज रफ्तार से चला रहा था और गोल चक्कर के पास अचानक पलट गया. इस दौरान सोमनाथ ऑटो के नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई. परिजनों ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर ऑटो चालक की तलाश शुरू कर दी है. इसके बाद पुलिस ने मासूम के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
हादसे के बाद हड़कंप
हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. बच्चों की चींख पुकार सुन मौके पर लोग जमा हो गए और ऑटो को सीधा कर बच्चों को बाहर निकाला गया. इस दौरान मौका देखकर ऑटो चालक फरार हो गया. वहीं मासूम के परिजन को जब हादसे की जानकारी मिली तो घर में मातम छा गया और मासूम की मां का रो रोकर बुरा हाल है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Haryana news, Panipat NewsFIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 16:27 IST