हरियाणाः एलिवेटिड हाईवे से 700 मीटर लंबी पाइप गाड़ियों पर गिरी 4 घायल
हरियाणाः एलिवेटिड हाईवे से 700 मीटर लंबी पाइप गाड़ियों पर गिरी 4 घायल
Panipat Accident: पानीपत में नेशनल हाईवे 44 पर बड़ा हादसा हुआ और एलिवेटेड हाईवे से मोटी पाइप लाइन नीचे गिर गई. करीब 700 मीटर का टुकड़ा नीचे गिरा सर्विस लाइन पर चल रहे कई वाहन पाइप की चपेट में आए.
पानीपत. हरियाणा के पानीपत में दिल्ली अमृतसर नेशनल हाईवे-44 पर सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां पर पानीपत में एलिवेटेड हाईवे से एक मोटी पाइप लाइन नीचे गिरी गई और इससे पांच लोग घायल हो गए. करीब 700 मीटर का पाइप का टुकड़ा अचानक सर्विस लाइन पर चल रहे कई वाहनों पर गिर गया और चपेट में लोग घायल हो गए. हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और इनमें 1 बाइक चालक की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे में एकाएक पाइप गिरने से घायलों के शरीर के अंग दूर-दूर तक जा गिरे.
बताया जा रहा है कि पानीपत-चंडीगढ़ हाईवे पर एलिवेटिड हाईवे के साथ पुरानी पाइपलाइन लगाई गई थी. इस दौरान सोमवार को दोपहर बाद अचानक यह पाइप गिर गई. इससे शहर में जाम की स्थित बन गई.
जानकारी के अनुसार, ये ड्रेनेज पाइप एलिवेटेड हाइवे के बरसाती पानी की निकासी को लेकर लगाया गया है और 50 फीट इसकी ऊंचाई है. घटना के बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों को एक तरफ किया और ट्रैफिक सामान्य करवाया.
Tags: Haryana News Today, Panipat Latest News, Panipat News Today, Panipat PoliceFIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 07:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed