जेल से खेलभारत के 11 राज्य 6 देशों में फैला जुर्म का साम्राज्य कौन है डॉन
जेल से खेलभारत के 11 राज्य 6 देशों में फैला जुर्म का साम्राज्य कौन है डॉन
Lawrence Bishnoi: यह वह कड़वी हकीकत है, जो बता रही है कि कैसे देखते ही देखते महज कुछ सालों में साबरमती जेल में बंद देश के नए डॉन लॉरेंस बिश्नोई ने अपने गैंग को इतना बड़ा कर दिया है, जो आने वाले वक्त के साथ उसके जुर्म का साम्राज्य और फैलता जाएगा.
नई दिल्ली: लॉरेंस बिश्नोई… नाम पुराना है, मगर जरायम की दुनिया का बादशाह नया है. देश के नए डॉन लॉरेंस बिश्नोई के जुर्म का साम्राज्य भारत के 11 राज्यों और 6 देशों तक फैल चुका है. यूपी-बिहार हो या गुजरात-महाराष्ट्र… अब सब जगह लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग के जुर्म के छींटे दिखाई देने लगे हैं. जी हां, यह वह कड़वी हकीकत है, जो बता रही है कि कैसे देखते ही देखते महज कुछ सालों में साबरमती जेल में बंद देश के नए डॉन लॉरेंस बिश्नोई ने अपने गैंग को इतना बड़ा कर दिया है, जो आने वाले वक्त के साथ उसके जुर्म का साम्राज्य और फैलता जाएगा.
भारत के 10 राज्यों और 6 देशों में हर तपफ लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर्स फैले हुए हैं और अब ताबड़तोड़ जुर्म की वारदातें को अंजाम दे रहे हैं. अगर भारत के नक्शे में मालवा पर गौर फरमाएंगे तो पंजाब के जितने ही मालवा फैला हुआ है. उसी मध्य प्रदेश के मालवा में एक वक्त में देश के सबसे कम उम्र के खूंखार गैंगस्टर दुलर्भ कश्यप की तूती बोलती थी. उम्र से ज्यादा लंबी उसकी जुर्म की फेहरिस्त थी. दुलर्भ कश्यप और उसका गैंग आंखों में सुरमा और माथे पर लाल तिलक और कंधे पर गमछा डालकर चलता था. इस गैंग का नारा था महाकाल. ठीक उसी तर्ज पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नारा है जय बलकारी.
साल 2001 में पैदा हुआ गैंगस्टर दुर्लभ महज 20 साल की उम्र में 2020 में उज्जैन में इनकाउंटर में अपने विरोधी गैंग KKC ग्रुप (जिसका सरगना रमीज था) के हाथों मारा गया था. लेकिन सोशल मीडिया पर दुलर्भ कश्यप आज तक जिंदा है. आज भी समय-सयम पर गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप से प्रभावित होकर दर्जनों नाबालिग और युवा गैंगस्टर बनना चाहते हैं. जरायम की दुनिया में कदम रख रहे हैं और अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ भी रहे हैं.
स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सोशल मीडिया विंग को हैंडल करने वाले गुर्गे अब दुर्भल कश्यप के नाम से दर्जनों फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज बना चुके हैं और इन्हीं पर ऑनलाइन भर्ती के लिए ऐसे ही युवाओं को तलाश रहे हैं और फिर उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग में भर्ती कराया जा रहा है. अब सवाल उठता है कि आखिर लॉरेंस बिश्नोई इतना बड़ा क्राइम नेटवर्क कैसे और किसके सहारे चला रहा है. तो इसका जवाब है कि कनाडा, पंजाब, दिल्ली की कमान गोल्डी बराड़ के पास है, वहीं राजस्थान, मध्य प्रदेश, अमेरिका की कमान रोहित गोदारा के पास है. इसके अलावा, पुर्तगाल, एनसीआर, महाराष्ट्र, बिहार और पश्विम बंगाल की कमान अनमोल बिश्नोई के पास है.
स्पेशल सेल के सूत्रों ने आगे बताया कि काला जठेड़ी के पास हरियाणा और उत्तराखंड की कमान है. इस पूरे गैंग की रिपोर्ट सीधे साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को दी जाती है. अब यह भी जान लीजिए कि आखिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग में हथियार कहां-कहां से आते हैं.
-मध्य प्रदेश का मालवा (धार, सेंधवा, बड़वानी, रतलाम खंडवा, बुराहनपुर, खरगोन)
-यूपी में मेरठ, मुज्जफरनगर,अलीगढ़
-बिहार मुंगेर, खगड़िया.
-पंजाब के सभी पाकिस्तान बॉर्डर से लगे शहर
-पाकिस्तान, अमेरिका, रूस, कनाडा और नेपाल से गैंग को हथियार मिल रहे हैं.
कहां-कहां फैला नए डॉन के जुर्म का साम्राज्य
पंजाब
हरियाणा
मध्य प्रदेश
उत्तर प्रदेश
राजस्थान
बिहार
पश्चिम बंगाल
उत्तराखंड
महाराष्ट्र
झारखंड
गुजरात
विदेश में कहां-कहां गैंग की धमक
कनाडा
अमेरिका
अजरबैजान
पुर्तगाल
यूएई
रूस
Tags: Crime News, Lawrence BishnoiFIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 13:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed