विधानसभा सत्र से पहले आखिर क्‍यों नहीं हुई NDA की बैठक पढ़ें Inside Story

Bihar NDA: बिहार विधानसभा सत्र से पहले प्रदेश NDA के घटक दलों की बैठक होती थी, जिसमें सदन में सहयोगी पार्टियों के स्‍टैंड को लेकर रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाता था. विधानसभा मानसून सत्र के शुरू होने से पहले ऐसी कोई बैठक नहीं हुई. ऐसे में अब सवाल उठता है कि आखिर ऐसी कौन सी वजह रही होगी जिसके कारण मानसून सत्र से बिहार बिहार एनडीए के घटक दलों की बैठक नहीं हुई?

विधानसभा सत्र से पहले आखिर क्‍यों नहीं हुई NDA की बैठक पढ़ें Inside Story
पटना. बिहार विधानसभा सत्र का मानसून सत्र चल रहा है. सदन में विपक्ष की ओर से उठाए गए सवालों का सत्‍ता पक्ष की ओर से लगातार जवाब दिया जा रहा है. कुछ मुद्दों पर गतिरोध भी चल रहा है. इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि मानसून सत्र के शुरू होने से पहले बिहार NDA के घटक दलों की होने वाली बैठक इस बार क्‍यों नहीं हुई? आखिर ऐसी कौन सी वजहें थीं, जिनके कारण सत्‍ता पक्ष की सहायोगी पार्टियों के नेताओं के बीच बैठक नहीं हुई? बता दें कि परंपरागत रूप से विधानसभा का सत्र शुरू होने के बाद एनडीए के घटक दलों के नेताओं की बैठक होती थी, जिसमें सदन में सरकार के रुख को लेकर रणनीति बनाई जाती थी. इसी रणनीति के आधार पर सहयोगी दल अपना स्‍टैंड लेते थे, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ. बिहार में विधानसभा का जब भी कोई सत्र होता है तो उससे पहले या सत्र के दौरान NDA विधायक दल की बैठक ज़रूर होती है. ऐसा पहली बार हुआ है कि सदन का सत्र ख़त्म होने में मात्र 1 दिन बचा है और अभी तक NDA विधायक दल की बैठक नहीं हुई है. इसकी क्‍या वजह है, यह बताने के लिए फ़िलहाल कोई भी तैयार नही है. भाजपा के नेता और मंत्री प्रमोद कुमार से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने सफ़ाई दी कि सत्र की अवधि छोटी थी इसलिए बैठक का आयोजन नहीं किया जा सका. उन्‍होंने आगे बताया कि उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद बिहार से बाहर थे, इस वजह से बैठक नहीं बुलाई जा सकी. मंत्री प्रमोद कुमार आगे बताते हैं कि मानसून सत्र में कोई महत्वपूर्ण विधेयक पेश नहीं होना था, इसलिए भी NDA के विधायक दल की बैठक नहीं हो पाई. इस बीच ख़बर है कि JDU ने भाजपा से कहा था कि इस बार बीजेपी ही NDA विधायक दल की बैठक बुलाए, लेकिन अभी तक भाजपा की ओर से बैठक नहीं बुलाई गई. विधायकों के प्रश्नों के उत्तर नहीं मिलने से बिहार विधानसभा अध्यक्ष नाराज़, अधिकारियों को लगाई फ़टकार  पहली बार हुआ ऐसा दरअसल, बिहार में भाजपा और JDU के बीच कई मुद्दों पर खींचतान जैसे हालात बने हुए हैं. इसी बीच विधानसभा का मानसून सत्र भी चल रहा है. इस दौरान भी कुछ मुद्दों पर JDU ने भाजपा से अलग राह अपना कर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर दी. यह पहली बार हुआ जब सदन की कार्रवाई चल रही थी और JDU के तमाम विधायक सदन से बाहर थे. क्‍या कहते हैं JDU नेता? NDA विधायक दल की बैठक को लेकर जब JDU से पूछा गया तो JDU MLC ख़ालिद अनवर ने बताया कि बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में अभी तक NDA विधायक दल की बैठक नहीं बुलाई गई, जिसका इंतज़ार हमें भी था. इस बार NDA विधायक दल की बैठक आयोजित करने के लिए भाजपा को बोला गया था, क्योंकि हर बार JDU ही NDA विधायक दल की बैठक बुलाती है. उन्‍होंने आग कहा कि भाजपा ने अभी तक बैठक नहीं बुलाई है, जिसका मलाल हमें भी है. खालिद अनवर ने कहा कि भाजपा ने बैठक क्‍यों नहीं बुलाई, इस बात का मलाल उन्‍हें भी है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, Monsoon SessionFIRST PUBLISHED : June 29, 2022, 10:30 IST