पानीपत में वकीलों के चैंबर में चली गोली महिला घायल आरोपी पुलिस के हवाले किया

Gun shot in Panipat Lawyers Chamber: वकीलों ने बताया कि गोली चलाने वाला युवक गोवा से एक आरोपी के साथ उसकी सुरक्षा के लिए आया हुआ था. यह तो अभी तक पता नहीं चल हो पाया है कि गोली किसी उद्देश्य से चलाई गई है या महज यह एक हादसा था, लेकिन आरोपी के वकील ने ही गोली चलाने वाले युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पानीपत में वकीलों के चैंबर में चली गोली महिला घायल आरोपी पुलिस के हवाले किया
पानीपत.  हरियाणा के पानीपत में बुधवार को वकीलों के चैंबर्स में गोली चलने की घटना सामने आई है. बुधवार सुबह 11 बजे दूसरे फ्लोर पर चेंबर-267 के बाहर किसी ने गोली चला दी. गोली के छर्रे चेंबर के पास में बैठी स्टेशनरी संचालिका सपना के पैर में लगे. साथ ही  चेंबर का शीशा भी टूट गया. गोली चलाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. स्थानीय वकीलों ने पुलिस को सूचना दी  और डीएसपी, सीआईए और शहर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. दूसरी तरफ, घायल महिला को सामान्य अस्पताल ले जाया गया है. एडवोकेट गिरधारी लाल गोयल ने बताया कि दूसरे फ्लोर पर 267 नंबर चैंबर उसका है. सुबह करीब 11 बजे चेंबर में बैठा हुआ था. उसके साथ एडवोकेट याशिका और मुंशी शिवकुमार भी थे. इसी बीच गोली चलने की आवाज सुनाई दी और दरवाजे का शीशा टूट कर चेंबर के अंदर आ गिरा. इसके तुरंत बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. 10 मिनट में पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक वह चेंबर के अंदर ही बैठे रहे. पुलिस के आने पर वह चेंबर से बाहर निकले तो देखा कि उनके चेंबर के बाहर फर्श पर एक खोल पड़ा था और फर्श में छेद था. बार एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र दुहन का कहना है कि इस विषय पर वह एसपी को सुरक्षा के मद्देनजर पत्र लिखेंगे. सुरेंद्र दुहन ने कहा कि वह एसपी से मांग करेंगे कि वकीलों के चेंबर में हथियार लाने ले जाने पर पाबंदी लगाई जाए. कोर्ट कॉम्प्लेक्स व वकीलों के चैम्बर की सुरक्षा बढ़ाई जाए. वहीं, वकीलों ने बताया कि गोली चलाने वाला युवक गोवा से एक आरोपी के साथ उसकी सुरक्षा के लिए आया हुआ था. यह तो अभी तक पता नहीं चल हो पाया है कि गोली किसी उद्देश्य से चलाई गई है या महज यह एक हादसा था, लेकिन आरोपी के वकील ने ही गोली चलाने वाले युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Haryana policeFIRST PUBLISHED : September 21, 2022, 14:56 IST