Congress: सोन‍िया गांधी से म‍िलने पहुंचे राजस्‍थान के सीएम अशोक गहलोत कांग्रेस अध्‍यक्ष चुनाव की रेस में सबसे आगे

Rajasthan CM Ashok Gehlot: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा क‍ि मैं आखिरी बार राहुल जी से आग्रह करूंगा कि वे कांग्रेस के अध्यक्ष बनें. उसके बाद मैं फैसला करूंगा. पार्टी ने मुझे सबकुछ दिया है, जो भी जिम्मेदारी मिलेगी वह मैं निभाऊंगा. अगर पार्टी को लगता है कि मेरी अध्यक्ष के रूप में जरूरत है तो मैं मना नहीं कर पाऊंगा.

Congress: सोन‍िया गांधी से म‍िलने पहुंचे राजस्‍थान के सीएम अशोक गहलोत कांग्रेस अध्‍यक्ष चुनाव की रेस में सबसे आगे
हाइलाइट्सपार्टी ने मुझे सबकुछ दिया है, जो भी जिम्मेदारी मिलेगी वह मैं निभाऊंगा. कोच्चि जाकर राहुल गांधी को अध्यक्ष बनने के लिए मनाने का प्रयास करूंगा अगर पार्टी को लगता है कि मेरी अध्यक्ष के रूप में जरूरत है तो मैं मना नहीं कर पाऊंगा नई द‍िल्‍ली. कांग्रेस (Congress) पार्टी के नए अध्‍यक्ष के चुनाव (Congress President Election) को लेकर सरगर्मी और तेज हो गई हैं. कांग्रेस पार्टी इस बार राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी कर ली है. उनका नाम पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष की रेस में सबसे आगे माना जा रहा है. सीएम गहलोत ने आज पार्टी की अंतर‍िम अध्‍यक्षा सोन‍िया गांधी (Sonia Gandhi) से भी मुलाकात की है. इस मुलाकात के कई स‍ियासी मायने भी न‍िकाले जा रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष के साथ राजस्थान CM भी बने रहेंगे अशोक गहलोत? विधायक दल की बैठक में दिए संकेत इस बीच देखा जाए तो अशोक गहलोत के पार्टी अध्‍यक्ष के चुनाव में उतरने की खबरों के बीच कई नेताओं में अंदरखाने गुटबाजी भी शुरू हो गई है. वहीं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के समर्थक नेताओं में भी अलग ख‍िचड़ी पक रही है. मीड‍िया में गहलोत के नाम की चर्चा जोर शोर से शुरू होने के बाद उन्‍होंने भी खुद माना है क‍ि अगर पार्टी चाहेगी तो वो मना नहीं करेंगे. जहां तक राहुल गांधी को मनाने का सवाल है तो उन्‍होंने कहा है क‍ि वो उनको अध्‍यक्ष बनने के ल‍िए मनाने की कोशिश करेंगे. इसके साथ ही गहलोत ने यह भी स्‍पष्‍ट क‍िया है क‍ि अगर राहुल गांधी नहीं मानते हैं और पार्टी चाहती है क‍ि वो अध्‍यक्ष बनें, तो वे अध्यक्ष बनने से इनकार नहीं कर सकेंगे. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा क‍ि मैं आखिरी बार राहुल जी से आग्रह करूंगा कि वे कांग्रेस के अध्यक्ष बनें. उसके बाद मैं फैसला करूंगा. पार्टी ने मुझे सबकुछ दिया है, जो भी जिम्मेदारी मिलेगी वह मैं निभाऊंगा. अगर पार्टी को लगता है कि मेरी अध्यक्ष के रूप में जरूरत है तो मैं मना नहीं कर पाऊंगा. राजस्‍थान से दिल्ली पहुंचे सीएम अशोक गहलोत ने कहा क‍ि वह केरल (कोच्चि) जाकर राहुल गांधी को इस बात के लिए मनाने का प्रयास करेंगे कि वे पार्टी अध्यक्ष का पद संभालें. उनका कहना था कि राहुल गांधी से बातचीत करने के बाद ही वे तय करेंगे कि आगे क्या करना है. सीएम गहलोत ने यह भी कहा क‍ि मुझे कांग्रेस की सेवा करनी है. जहां भी मेरा उपयोग है, मैं वहां तैयार रहूंगा. अगर पार्टी को लगता है कि मेरी मुख्यमंत्री के रूप में जरूरत है या अध्यक्ष के रूप में ज्यादा जरूरत है तो मैं मना नहीं कर पाऊंगा. इस बीच देखा जाए तो कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद की दौड़ में वरिष्ठ नेता शशि थरूर भी माने जा रहे हैं. वह भी पार्टी मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री से मुलाकात की. चुनाव लड़ने का दावा ठोकने वाले कई नेता वोटरों की ल‍िस्‍ट प्रत्‍याश‍ियों को देने की मांग कर रहे हैं. बताया जाता है क‍ि थरूर भी इस मामले में मधुसूदन मिस्त्री से मिलने पहुंचे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Ashok gehlot, Congress, Congress Election Alliance, Congress Leader Shashi Tharoor, Congress President, Rahul gandhi, Sonia GandhiFIRST PUBLISHED : September 21, 2022, 14:50 IST