भारतीय नौसेना को मिल गया रोमियोअब होगा समुद्र में आतंक का सफाया

भारतीय नौसेना ने एक इतिहासिक कदम उठाते हुए नया MH-60R हेलीकॉप्टर स्क्वाड्रन INAS 335 ‘OSPREY’ कमिशन किया है. यह स्क्वाड्रन नौसेना की समुद्री ताकत को और मजबूत बनाएगा और इसे आधुनिक तकनीक और उच्च क्षमता वाले हेलीकॉप्टर से लैस किया गया है. इस नए स्क्वाड्रन का मुख्य उद्देश्य समुद्री सुरक्षा, खोज और बचाव, और युद्धक अभियानों में प्रभावी भूमिका निभाना है. ‘OSPREY’ हेलीकॉप्टर की ताकत और विशेष क्षमताओं से भारतीय नौसेना की शक्ति में नया अध्याय जुड़ गया है.

भारतीय नौसेना को मिल गया रोमियोअब होगा समुद्र में आतंक का सफाया