JEE एडवांस्ड 2025 के लिए इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी इस दिन से भरे जाएंगे फॉर्म

JEE Advanced 2025 Registration Date: जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी हो गया है. जो भी इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सीधे इस लिंक jeeadv.ac.in के जरिए कर सकते हैं.

JEE एडवांस्ड 2025 के लिए इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी इस दिन से भरे जाएंगे फॉर्म
JEE Advanced 2025 Registration Date: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में दाखिला पाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. आईआईटी, कानपुर ने आज यानी 21 दिसंबर को जेईई एडवांस्ड 2025 का इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो भी इसके लिए आवेदन करने के  इच्छुक हैं, वे जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://jeeadv.ac.in/IBEnglish_2025.pdf के जरिए भी जेईई एडवांस्ड 2025 का इंफॉर्मेशन ब्रोशर चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए इन स्टेप्स के माध्यम से भी इंफॉर्मेशन ब्रोशर डाउनलोड कर सकते हैं. जेईई एडवांस्ड के लिए जरूरी तिथियां जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए आवेदन शुरू होने की तिथि: 23 अप्रैल, 2025 जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि: 2 मई, 2025 शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 5 मई, 2025 जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए परीक्षा की तिथियां और समय जेईई एडवांस्ड 2025 की परीक्षा 18 मई, 2025 को दो सेशनों में आयोजित की जाएगी. पेपर 1: सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक पेपर 2: दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक जेईई एडवांस्ड 2025 के एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख उम्मीदवार 11 मई, 2025 से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अंतिम तिथि परीक्षा दिवस, 18 मई, 2025, तक है. JEE Advanced 2025 का इंफॉर्मेशन ब्रोशर ऐसे करें डाउनलोड जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं. होमपेज पर “जेईई एडवांस्ड 2025 इंफॉर्मेशन ब्रोशर” लिंक पर क्लिक करें. खुलने वाले पीडीएफ पेज पर सभी विवरण देखें. पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंट निकाल लें. आईआईटी में प्रवेश के लिए आधार जेईई एडवांस्ड 2025 में उम्मीदवार का प्रदर्शन, शैक्षणिक सेशन 2025-26 में सभी आईआईटी में बैचलर, इंटीग्रेटेड मास्टर्स और डुअल डिग्री प्रोग्राम (10+2 स्तर पर प्रवेश) में प्रवेश का आधार बनेगा. परीक्षा का आयोजन और निर्णय प्रक्रिया जेईई एडवांस्ड 2025 का आयोजन संयुक्त प्रवेश बोर्ड (जेएबी) 2025 के मार्गदर्शन में सात क्षेत्रीय आईआईटी द्वारा किया जाएगा. प्रवेश और परीक्षा से जुड़े सभी फैसले जेएबी 2025 के निर्णयों पर आधारित होंगे. ये भी पढ़ें… परिवहन विभाग में कांस्टेबल की कितनी होती है सैलरी, कैसे मिलती है इसमें नौकरी? जानें हाइट, एज लिमिट UPSC, JEE, NEET में हालातों से लड़कर इन लोगों पाई सफलता, ऐसे लिखीं बुलंदियों को छू लेने वाली कहानी Tags: Iit, Iit kanpur, JEE Advance, JEE Exam, Jee mainFIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 17:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed