यूनिवर्सिटी में हुआ गजब कारनामा खत्म हो गई स्याही लटक कई सबकी डिग्री

Ranchi University Ajab Gajab News: रांची यूनिवर्सिटी से एक अजब-गजब मामला सामने आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रांची यूनिवर्सिटी में इंक खत्म हो जाने की वजह से हजारों स्टूडेंट्स की डिग्री अटक गई हैं. जिन स्टूडेंट्स को नौकरी के लिए ऑफिस में डॉक्यूमेंट्स के साथ डिग्री की कॉपी जमा करनी है, वह काफी परेशान हैं.

यूनिवर्सिटी में हुआ गजब कारनामा खत्म हो गई स्याही लटक कई सबकी डिग्री
नई दिल्ली (Ranchi University Ajab Gajab News). क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि इंक खत्म हो जाने की वजह से यूनिवर्सिटी डिग्री रोक दी गई हो? रांची यूनिवर्सिटी में कुछ ऐसा ही हुआ है. इन दिनों 10 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स अपनी डिग्री के लिए रांची यूनिवर्सिटी के चक्कर काट रहे हैं. उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि वह आगे क्या करें. झारखंड की राजधानी में स्थित रांची यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को डिग्री हासिल करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. रांची यूनिवर्सिटी में हुए कारनामे की चर्चा देशभर में हो रही है. यहां पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स असमंजस की स्थिति में हैं. रांची यूनिवर्सिटी में इंक यानी स्याही खत्म हो जाने की वजह से स्टूडेंट्स की डिग्रियां प्रिंट नहीं हो पा रही हैं. जि स्टूडेंट्स की नौकरी लग चुकी है, वह सबसे ज्यादा परेशान हैं. दरअसल, उन्हें जॉब ऑफर एक्सेप्ट करने के लिए अपनी डिग्री की कॉपी भी जमा करनी है. लेकिन यूनिवर्सिटी में इंक खत्म होने की वजह से उन्हें डिग्री नहीं मिल पा रही है. Ranchi University: रांची यूनिवर्सिटी की डिग्री कहां प्रिंट होती है? मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रांची यूनिवर्सिटी की डिग्रियां उसके मोरहाबादी कैंपस स्थित इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग सेंटर (EDPC) में प्रिंट होती हैं. वहां इंक खत्म होने की वजह से मारवाड़ी बॉयज़ और मारवाड़ी वीमेंस कॉलेज के स्टूडेंट्स काफी परेशान हैं. स्याही के इंतजार में अब तक 2 एकेडमिक सेशन के पास आउट स्टूडेंट्स की डिग्रियां प्रिंट नहीं हो पाई हैं. कई स्टूडेंट्स ने व्यक्तिगत रूप से भी डिग्री के लिए अप्लाई किया है. यह भी पढ़ें- क्या नीट यूजी री एग्जाम होना चाहिए? एक्सपर्ट दे रहे हैं कई तरह के ऑप्शन Ink Price: स्याही की कीमत क्या है? जिन स्टूडेंट्स की नौकरी लग चुकी है, उन्हें वहां जॉइन करने के लिए हर हाल में अपनी डिग्री चाहिए. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि रांची यूनिवर्सिटी की इस इंक की कीमत सिर्फ 12,000 रुपये है. ईडीपीसी सेंटर के इंचार्ज की मानें तो 1.5 साल पहले यूनिवर्सिटी प्रशासन को इंक का स्टॉक उपलब्ध कराने के लिए लेटर लिखा गया था. 3 महीने पहले भी ईडीपीसी सेंटर ने यूनिवर्सिटी को स्याही खत्म होने की जानकारी दी. लेकिन इसके बावजूद इंक का इंतजाम नहीं हो पाया. यह भी पढे़ं- Alert! सीबीएसई के नाम पर हुआ फ्रॉड, सभी स्कूलों को भेजा गया जरूरी नोटिस नौकरी वालों को मिल रही डिग्री विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में छपी जानकारी के मुताबिक, पिछले 3 महीने से रांची यूनिवर्सिटी के सिर्फ उन्हीं स्टूडेंट्स को डिग्री दी जा रही है, जिनकी ​नौकरी लग गई है.​ ईडीपीसी में स्टूडेंट्स को फॉर्म के साथ जॉइनिंग लेटर की कॉपी भी अटैच के लिए कहा गया था. बता दें कि इंक लेवल कम होने की वजह से कई डिग्रियां फेडेड छपी थी (Faded Degree). उन पर लिखा हुआ खास स्पष्ट नहीं है. इस वजह से भी स्टूडेंट्स परेशान हैं. यह भी पढ़ें- UPSC में नॉन क्रीमी लेयर क्या है? IAS पूजा खेडकर ने इसका फायदा कैसे उठाया? Tags: Education news, Job and career, Ranchi news, University educationFIRST PUBLISHED : July 13, 2024, 09:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed