Dwarka Expressway: देश का पहला अर्बन एक्सप्रेस-वे कई मायनों में अनूठा जानिए कब तक होगा चालू
Dwarka Expressway: देश का पहला अर्बन एक्सप्रेस-वे कई मायनों में अनूठा जानिए कब तक होगा चालू
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में करीब 9 हजार करोड़ रुपये की लागत से भारतमाला परियोजना के अंतर्गत 29 किलोमीटर लंबे द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway NH-248BB) का निर्माण कार्य प्रगति पर है. हाल में ही केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा था कि 2023 से यह एक्सप्रेसवे चालू हो जाएगा. यह देश का पहला एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेसवे है. दिल्ली को हरियाणा से जोड़ने वाला यह एक्सप्रेसवे कई मायनों में खास होगा. दिल्ली और हरियाणा के बॉर्डर के लोगों को जाम के झाम से काफी हद तक छुटकारा मिलेगा. सोहना रोड, गोल्फ कोर्स रोड और गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड की ओर ट्रैफिक में सुधार होगा. दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों की हवा की गुणवत्ता में भी सुधार होगा.