मीटिंग में हाई वोल्टेज ड्रामा गार्ड-महिला दरोगा ने रैंजर को जड़े थप्पड़ FIR

Haryana News: हरियाणा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्डा की मीटिंग के दौरान बवाल देखने को मिला है. वन विभाग के गार्ड और दरोगा ने रेंजर वीरेंद्र सिंह से मारपीट की. दोनों पर FIR और विभागीय कार्रवाई शुरू हुई है.आरोपियों को सस्पेंड भी कर दिया गया है. घटना बीते सप्ताह की है.

मीटिंग में हाई वोल्टेज ड्रामा गार्ड-महिला दरोगा ने रैंजर को जड़े थप्पड़ FIR