दुनिया के इस महाद्वीप पर क्यों फटकते भी नहीं उल्लूसुनने की ताकत तो बहुत तगड़ी
असल में उल्लू वैसा होता नहीं जैसा हम समझते हैं. रिसर्च और अध्ययन उसे बुद्धिमान बताते हैं. यूरोप और अमेरिका में भी उसे इंटैलिजेंट पक्षी मानते हैं. वैसे ये दुनिया में हर जगह मिलता है बस एक बड़े महाद्वीप में फटकने भी नहीं जाता.
