रायगढ़ की लेडी सिंघम बीच समुद्र में ढूंढ निकाला पाकिस्तानी GPS पति हैं IAS
Aanchal Dalal IPS: महाराष्ट्र के रायगढ़ की लेडी सिंघम आंचल दलाल एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने अपनी टीम के साथ महाराष्ट्र के कोरलाई बीच पर ऐसा डिवाइस ढूंढा है, जो सूरज की रोशनी में एक्टिव होकर पाकिस्तान से जुड़ा GPS सिग्नल भेजता था.
